Begin typing your search...

'भैया एक्स्ट्रा प्याज भेजना प्लीज...', महंगाई के बीच कस्टमर की अनोखी डिमांड, अब यूजर्स ले रहे मजे

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सामान ऑडर करते समय रेस्टोरेंट के मालिक से एक्स्ट्रा प्याज भिजवाने की डिमांड की. बताया गया कि शख्स ने स्विगी इंस्टामार्ट से सामान ऑडर किया था. जिसके बाद कंपनी ने फ्लैश सेल लॉन्च करने का फैसला किया. अब एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी इस समय खूब चर्चा भी हो रही है.

भैया एक्स्ट्रा प्याज भेजना प्लीज..., महंगाई के बीच कस्टमर की अनोखी डिमांड, अब यूजर्स ले रहे मजे
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 30 Nov 2024 4:14 PM IST

क्विक कॉमर्स फूड डिलीवरी एप स्विगी इंस्टामार्ट ने गुरूवार को दिल्ली एनसीआर में फ्लैश सेल की अनाउंसमेंट की थी. इस बीच एक शख्स ने एप का इस्तेमाल करते हुए कुछ सामान का ऑडर दिया. इस ऑडर के साथ उसने डिलीवरी बॉय को अपने साथ प्याज लाने की अजीबो गरीब डिमांड कर डाली. जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर जोरों से हो रही है.

दरअसस दिल्ली में रहने वाले एक कस्टमर ने अपने ऑडर के साथ एक इंस्ट्रक्शन नोट छोड़ा था. व्यक्ति ने खुद ही अपने ऑडर के बिल को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा कि मेरे फ्लैटमेट ने पहले ऑडर प्लेस किया. जब मैंने इसे रिसीव किया तो इस नोट को लिखा हुआ देखा.

भइया प्याज लेते आना

बिल के साथ नोट में लिखा हुआ था कि भइया प्लीज राउंड कट प्याज भिजवा दीजिए. भइया प्लीज. व्यक्ति ने बताया कि प्याज बहुत महंगे हैं और मैं उसे खरीद नहीं सकता. इसलिए प्लीज भइया प्याज थोड़ा सा भिजवा दीजिए. हालांकि मजे की बात ये रही कि इस नोट को पढ़ने के बाद रेस्टोरेंट वाले ने भी ऑडर में एक्सट्रा प्याज भी खाने के साथ भिजवाए. इसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

स्विगी ने उठाया ये कदम

सोशल मीडिया पर कस्टमर की मंहगाई को लेकर की गई ये डिमांड इस समय खूब सुर्खियां बटौर रही है. लेकिन शख्स की डिमांड पर कंपनी ने सरपराइज सेल की अनाउंसमेंट की थी. इस फ्लैश सेल के तहत ही कस्टमर्स को शाम 7 बजे से लेकर 8 बजे तक के लिए प्याज की कीमतों पर छूट दी गई. कई यूजर्स ने इस सेल का लुत्फ उठाया. कंपनी ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि हम आपका दर्द समझते हैं. बढ़ते हुए प्याज के दाम के कारण एक्सट्रा प्याज की मांग करने पड़ रही है. लेकिन हम लोग प्याज की कीमतों को तो नहीं बदल सकते. इसलिए हमने फैसला लिया कि प्याज को कम कीमतों में फ्लैश सेल के तहत कुछ समय के लिए बेचेंगे. जिसे आज शाम 7-8 बजे के लिए लॉन्च किया जा रहा है. स्टॉक खत्म होने से पहले प्याज को स्टॉक कर लीजिए.

लोगों ने किया रिएक्ट

वहीं अब इस वायरल पोस्ट पर लोगों ने जमकर अपना रिएक्शन दिया. कुछ लोगों ने प्याज की बढ़ती हुई कीमतों पर चिंता जताते हुए कहा कि कई इलाकों में 70 से 80 रुपये किलों में प्याज बिक रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है. कुछ ने इस दौरान शख्स का मजाक भी उड़ाया और कहा कि व्यक्ति स्विगी से ऑडर करके सामान खरीद सकता है. लेकिन प्याज की खरीदारी नहीं कर सकता है. एक ने कहा कि लगता है इस शख्स को प्याज बहुत ही ज्यादा पसंद है.

DELHI NEWS
अगला लेख