Begin typing your search...

उधर फेरे की तैयारी, इधर दूल्हा निभा रहा दोस्तों के साथ यारी; यूजर्स ने बताया- भाई असली लूडो लवर

सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सामने आती रहती हैं. इनमें कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो तेजी से वायरल होती है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है. ऐसी ही एक तस्वीर इस समय तेजी से वायरल हो रही है. जिसकी इस समय खूब चर्चा हो रही है.

उधर फेरे की तैयारी, इधर दूल्हा निभा रहा दोस्तों के साथ यारी; यूजर्स ने बताया- भाई असली लूडो लवर
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 30 Nov 2024 3:08 PM

शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में शादी में पहुंचने की रील्स और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं. लोगों की फीड पर ऐसे कई वीडियोज आ ही जाते हैं, जो तेजी से वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बीच एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें मंडप में बैठा दूल्हे लूडो खेलते हुए नजर आता है.

वायरल हो रही इस तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. इस फोटो में कैमरामैन ने दूल्हे राजा को मंडप में लूडो खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा लिया. अब यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं.

भाई की अपनी ही प्रायोरिटी है

तस्वीर में दो दोस्त दूल्हे के बगल में बैठे दिखाई देते हैं. हर कोई शादी में रसमों की तैयारियों में जुटे होते हैं लेकिन इस दौरान दुल्ह मंडप में बैठकर ही खेल खेलते दिखाई देता है. पूरा फोकस अपनी गेम पर होता है कि उसकी एक भी गोटी न कट जाए. इस दौरान किसी ने दूल्हे की फोटो खींच ली और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल भी हो रही है. हालांकि देखने से ये पता चलता है कि शख्स मंडप में दुल्हन का इंतजार कर रहा होता है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर Muskan_nnn नाम के अकाउंट से पोस्ट किया जाका है. जिसके कैप्शन में लिखा गया कि भाई की अपनी ही प्राथमिकताएं हैं.

शादी तो होती रहेगी, लूडो जरूरी है

वहीं इस पोस्ट पर कई यूजर्स मिली जुले रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा कि शादी तो होती रहेगी, लेकिन लूडो खेलना जरूरी है. दूसरे यूजर ने कहा कि भाई ने शादी से पहले अपने दोस्तों को लूडो खेलने का वादा किया होगा. इसी वादे को अब मंडप में भी निभा रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा की भाई असली लूडो लवर है. कुछ ने कहा कि टाइमपास के लिए आदमी कुछ तो करेगा ही.

India News
अगला लेख