गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो जिम को दी वन स्टार रेटिंग, लोगों ने कहा- प्रोटिन शेक शेयर करने की गलती
पुणे के एक व्यक्ति ने कहा कि एक अन्य जिम जाने वाले ने उसकी गर्लफ्रेंड को "चुराकर" उनके "भाईचारे के नियम" को तोड़ा है, जिसे उसने जिम को एक स्टार रेटिंग देने का कारण बताया. यह रिव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.

पुणे के कल्याणी नगर स्थित एक फेमस जिम कल्ट में एक साधारण वर्कआउट रूटीन ने अनोखा मोड़ ले लिया, जब एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ धोखा दिए जाने के बाद गूगल पर जिम को सिर्फ एक स्टार रेटिंग दी. इस घटना की वजह? प्रोटीन शेक, भरोसा, और एक साथी जिम मेंबर जिसने उसकी गर्लफ्रेंड के साथ नजदीकियां बढ़ाईं. युवक ने रिव्यू शेयर कर ऐसी बात लिखी जिसे पढ़ आपको हंसी भी आएगी और उस युवक के लिए बुरा भी लगेगा.
उस युवक ने अपनी गूगल रिव्यू में लिखा, 'मैंने कुछ महीने पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस जिम को ज्वाइन किया था. यहां के लोग अच्छे हैं, जगह भी शानदार है.' लेकिन इसके बाद उन्होंने जो लिखा, उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यह जिम शुरू किया, लेकिन अब वह अभिषेक नाम के एक साथी जिम सदस्य के साथ है. मैंने अभिषेक के साथ अपना प्रोटीन शेक भी शेयर किया, लेकिन उसने मेरे भरोसे को तोड़ा. अब वे दोनों साथ वर्कआउट करते हैं और मैं अकेला रह गया हूं."
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी
जब यह रिव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों ने अपने-अपने अंदाज में इस पर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'इस जिम ने सच में उसके लिए 'वर्क-आउट' नहीं किया.' दूसरे ने चुटकी ली, 'प्रोटीन शेक शेयर करना ही गलती थी.'तीसरे ने कहा, 'जिम में प्रोटीन शेयर करना दोस्ती की सबसे पवित्र परंपरा है.'चौथे ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'भाई प्रोटीन शेक के जाने से ज्यादा दुखी है या गर्लफ्रेंड के?'
जिम और रिश्तों का नया पहलू
इस घटना ने न केवल जिम जाने वालों के बीच मजाक का माहौल बनाया, बल्कि यह भी दिखाया कि कभी-कभी रिश्ते और भरोसे की जड़ें कितनी गहरी होती हैं. पुणे के इस युवक की कहानी बताती है कि जिम सिर्फ फिटनेस का नहीं, बल्कि रिश्तों और भावनाओं का भी एक अहम हिस्सा बन सकता है.