Begin typing your search...

थार की छत पर डाली मिट्टी, सड़क पर किया स्टंट; वायरल वीडियो पर पुलिस ने ठोका इतने हजार जुर्मना

मेरठ में 20 साल के युवक ने अपनी कार थार की छत पर मिट्टी डालकर उसे हाईवे पर तेजी से दौड़ाया और पीछे आ रहे चालकों की आखों में धूल झोंकने की कोशिश की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं मेरठ पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए युवक को 24 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

थार की छत पर डाली मिट्टी, सड़क पर किया स्टंट; वायरल वीडियो पर पुलिस ने ठोका इतने हजार जुर्मना
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 30 Nov 2024 12:57 PM IST

मेरठः इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक काले रंग की थार दिकाई दे रही है. शख्स अपनी कार की छत पर मिट्टी डालकर हाईवे पर तेज स्पीड में दौड़ाता है. इस कारण से थार के पीछे आ रही बाकी चालकों की आखों में वे धूल चली जाती है. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के संज्ञान में आया. जिसके बाद युवक पर कार्रवाई हुई.

सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस वीडियो में दिख रहे 20 साल के युवक ने जान बूझ कर लोगों की आखों में मिट्टी डालने की तैयारी की.

पहले कार में डाली मिट्टी

वीडियो के शुरुआत होने पर युवक अपनी थार की छत पर मिट्टी भरते दिखाई देता है. इसके बाद हाईवे पर ले जाकर उसे तेज स्पीड में दौड़ाता है. कार पर स्टीकर स्टीकर लगा हुआ दिखाई देता है. जिस समय तेज स्पीड से कार चला रहा होता है, उस दौरान मिट्टी पीछे आ रहे चालकों की भी आखों में उड़ती हुई दिखाई देती है. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा नहीं हुआ.

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं जब इस युवक ने ऐसा करतब दिखाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसी वीडियो अपलोड कर चुका है. जिसमें उसकी आलोचना हुई है. लेकिन इस बार वायरल होने पर युवक की रील और ये हरकत पुलिस के भी नजर में आ गई. जिसपर SP आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि 20 सेकंड की क्लिप में, वह एसयूवी पर मिट्टी लोड करते और मेरठ में एक राजमार्ग के गलत साइड पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

युवक पर लगा 24 हजार का जुर्माना

मेरठ एसएसपी विपिन टाडा की भी प्रतिक्रिया इस मामले पर सामने आई है. उन्होंने कहा कि कार चालक युवक की हमने पहचान कर ली है. साथ ही मोटर वाहन कानून का उल्लंघन करने के लिए उसपर 24 हजार रुपये का उसपर जुर्माना भी लगाया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला कि वह फिलहाल शहर से बाहर है. लेकिन वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. साथ ही आगे की पूछताछ जारी है. वहीं कार पर ठाकुर शब्द लिखा हुआ था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हुई. कुछ का कहना है कि इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था. अन्य यूजर ने कहा कि इससे किसी की जान जा सकती थी. रील बनाने के लिए दूसरों की जान खतरे में डालने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

India NewsViral Video
अगला लेख