BJP ने MLA नरेश बालियान पर गैंगस्टर से बातचीत करने का लगाया आरोप, ऑडियो क्लिप पर AAP ने क्या कहा?
AAP MLA Naresh Balyan Viral Audio Clip: BJP ने AAP विधायक नरेश बालियान पर गैंगस्टर से बातचीत करने का आरोप लगाते हुए ऑडियो क्लिप जारी की है. इस ऑडियो क्लिप को नरेश बालियान ने फर्जी करार दिया है. वहीं, संजय सिंह ने भी इस पर बीजेपी पर पलटवार किया है.

AAP MLA Naresh Balyan Viral Audio Clip: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान एक गैंगस्टर से बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन ऑडियो जारी करते हुए आप विधायक पर गैंगस्टर के साथ मिलकर वसूली करने का आरोप लगाया है. वहीं, नरेश बालियान और संजय सिंह ने इन आरोपों पर पलटवार किया है.
नरेश बालियान उत्तमनगर के विधायक हैं. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ऑडियो फर्जी है. यह मामला कई साल पुराना है. हाईकोर्ट ने भी इसे गलत, ट्रैप और धमकी बताते हुए चैनलों से हटवाया था. वहीं, संजय सिंह ने बीजेपी को भारतीय झूठा और झगड़ा पार्टी बताया.
कट्टर गुंडों की पार्टी बन गई है AAP
इससे पहले, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि कट्टर बेईमान और पापी AAP अब कट्टर गुंडों की पार्टी बन गई है. एक ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें पापी AAP के MLA नरेश बाल्यान एक गैंगस्टर से बातचीत कर रहे हैं. इसमें वह एक बिल्डर से पैसे वसूलने के लिए उस गैंगस्टर से कह रहे हैं.बीजेपी ने कहा कि गैंगस्टर विधायक नरेश बालियान से पूछता है कि आप नेता ने उसके खिलाफ शिकायत क्यों दर्ज कराई है. इस पर बालियान जवाब देते हैं कि गैंगस्टर और उसके गुंडे उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. गैंगस्टर जवाब देता है कि वह बालियान की कोई रिकॉर्डिंग वायरल कर देगा, जिसे सुनकर बालियान भड़क जाते हैं.
एक अन्य बातचीत में नरेश बालियान का एक करीबी सहयोगी एक गैंगस्टर से ज़मीन के सौदे के बारे में बात कर रहा है. वह कई अन्य व्यापारियों को ब्लैकमेल कर रहा है. ईमानदारी की आड़ में ये सभी AAP के धोखेबाज़ गुंडागर्दी कर रहे हैं.
'भारतीय झूठा पार्टी वाले फर्जी ऑडियो क्लिप चला रहे हैं'
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बिगड़ी कानून व्यवस्था और अपराध के ख़िलाफ़ आवाज उठा रहे हैं, वहीं बीजेपी और अमित शाह अपराध को रोकने की बजाय केजरीवाल को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब भारतीय झूठा पार्टी वाले एक फ़र्ज़ी ऑडियो क्लिप चला रहे हैं, इस ऑडियो क्लिप को माननीय उच्च न्यायालय ने ही चलाने से मना किया है.
'फर्जी ऑडियो क्लिप चलाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा'
AAP सांसद ने कहा कि फर्जी ऑडियो क्लिप चलाने वालों के ख़िलाफ़ एक्शन लिया जाएगा. साल 2023 में इसी फ़र्ज़ी ऑडियो क्लिप को एक न्यूज़ चैनल ने चलाया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था कि हम इस गैंगस्टर के बारे में नहीं जानते. जो गैंगस्टर अमित शाह की दिल्ली पुलिस को नहीं मिला, अब बीजेपी इस गैंगस्टर को कहां से ले आई? बीजेपी के फ़र्ज़ी ऑडियो क्लिप से हम रुकने वाले नहीं हैं. हम दिल्ली की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहेंगे.
'केजरीवाल को मत रोको, दिल्ली में क्राइम रोको'
इससे पहले, 29 नवंबर को केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि बीजेपी की बिगड़ी कानून व्यवस्था से हर कोई परेशान है. दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है.लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं. महिलाओं की रेप कर हत्या की जा रही है. अमित शाह जी, केजरीवाल को मत रोको, दिल्ली में क्राइम रोको.
'दिल्ली में अपराधी बेखौफ क्यों हो गए हैं'
केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह के घर के आसपास के एरिया में ना जनता सुरक्षित है और ना ही पुलिसवाले. आज दुनिया में दिल्ली को गैंगस्टर कैपिटल के नाम से जाना जाता है. जब दिल्ली में मातायें गैंगवार में अपने बच्चों को खो रही थी, तब अमित शाह चुनावी रैलियां कर रहे थे. अमित शाह जी जवाब दें कि क्यों दिल्ली में अपराधी इतना बेखौफ हो गए हैं?