BJP की परिवर्तन रैली में लोगों ने बदला अपना मन, बोले- 'झाड़ू वाला निकला दारू वाला'
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज है. इस कड़ी में बीजेपी जैपनीज पार्क में परिवर्तन रैली आयोजित की. वहीं इस रैली में हजारों की संख्या में लोग जुटे. इस बार जनता किन मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट करने वाली है इसपर State Mirror की टीम ने जनता से बातचीत की और उनका हाल जाना.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी राजनीतिक दल जीत की तैयारी में जुटे हुए हैं. जनता का विश्वास जीतने और उन तक पहुंचने के लिए कई सभाएं और प्रचार प्रसार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जैपनीज पार्क में परिवर्तन रैली आयोजित की गई. इस रैली में बड़ी संख्या में लोग जुटे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रैली में जनता को संबोधित किया और करोड़ों रुपये की योजना का शिलान्यास किया. वहीं इस दौरान जनता किसे वोट करने वाली है. किसकी सरकार बनाने वाले हैं. इस पर State Mirror की टीम ने जनता से खास बातचीत की और जनता की समस्याओं के बारे में जाना.
परिवर्तन रैली में जुटी भीड़ करेगी वोट परिवर्तित?
बीजेपी की इस रैली में भाजपा समर्थक के साथ-साथ आम आदमी भी जुटे. उन्होंने अपनी समस्याओं की जानकारी दी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वोट न देने की बात कही. लोगों का कहना है कि AAP सरकार ने दिल्ली की जनता से केवल झूठे वादे किए हैं. उन्हें पूरा नहीं है. लोगों के घर फ्री दारू देकर उनके घर खराब किया है. इसलिए इस बार बीजेपी को हटाना है.
स्कूल में नहीं व्यवस्था
आम आदमी पार्टी कई बार अपनी सभाओं में स्कूल में व्यवस्था को लेकर चर्चा करती है. लेकिन जब ग्राउंड पर पहुंचकर इस बारे में लोगों से जाना गया तो जनता ने कहा कि स्कूल में शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है. स्कूल में बाथरूम की हालत खराब है, उनमें नल नहीं है. इसलिए केवल झूठ बोला जा रहा है और राजनीति की जा रही है.
फ्री-बिजली और पानी पर क्या बोले लोग?
वहीं जब लोगों से दिल्ली सरकार के फ्री बिजली और पानी की सुविधा पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि महिलाओं ने कहा कि अगर 24 घंटे पानी फ्री करने की बात कही है तो वो जनता तक पहुंच नहीं रहा. पीने का पानी साफ नहीं, बिजली 24 घंटे में से 2 घंटे गायब रहती है. आलम यूं है कि चार दिन में एक बार ही पानी आता है. लोगों को रोजाना गुजारा करने के लिए पीने का पानी बाहर से खरीदकर पीया जाता है.
'झाड़ू वाला निकला दारू वाला'
लोगों ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के राज में मुफ्त दारू मिली जिसके कारण कई घर बर्बाद हुए. इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि 'लोगों ने इन्हें झाड़ू वाला समझकर वोट किया था. लेकिन ये झाड़ू वाला तो दारू वाला निकला'. जनता का कहना है कि इस मुफ्त की सुविधाओं के जरिए बस गंदी राजनीति कर रही है. लोगों का आरोप है कि केजरीवाल दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दे रहे हैं. उनसे पूछे कि आखिर इसका कारण क्या है? वो इसे दिल्लीवासिों तक क्यों नहीं पहुंचने दे रहे हैं? इसलिए पीएम मोदी सही कहते हैं कि ये आप नहीं आपदा है.