Begin typing your search...

'आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे', परिवर्तन रैली में बोले पीएम मोदी; पढ़ें बड़ी बातें

दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने चुनावी बिगुल फुंकना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी आज भाजपा भी चुनावी मैदान में उतर गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली दिल्ली NCR क्षेत्र में नमो भारत रैपिड ट्रांजिट ट्रेन सहित 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है.

आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे, परिवर्तन रैली में बोले पीएम मोदी; पढ़ें बड़ी बातें
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Jan 2025 10:50 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने चुनावी बिगुल फुंकना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी आज भाजपा भी चुनावी मैदान में उतर गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली दिल्ली NCR क्षेत्र में नमो भारत रैपिड ट्रांजिट ट्रेन सहित 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की.

परिवर्तन रैली में पीएम मोदी ने कहा कि 'हम 2025 में हैं. 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी, एक चौथाई सदी गुजर गई है. इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी है. अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. ये 25 साल, भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे. हम उसके भागीदार होंगे. ये भारत को आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेंगे'.

'दिल्ली के दिल में मोदी'

आगे उन्होंने कहा कि, विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है. जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा. मैं दिल्लीवासियों से एक विशेष अनुरोध करना चाहता हूँ. दिल्ली और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं आपसे अनुरोध करने आया हूँ कि आप भाजपा को एक अवसर प्रदान करें. 𝐎𝐧𝐥𝐲 𝐁𝐉𝐏 𝐜𝐚𝐧 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢. पिछले 10 सालों में दिल्ली ने एक ऐसी राज्य सरकार देखी है जो किसी AAP-दा से कम नहीं है!

भाजपा की कर सकती है दिल्ली की विकास: PM

पीएम मोदी ने कहा कि, मैं दिल्ली के लोगों से एक विशेष आग्रह करने के लिए आया हूं. मैं दिल्ली वासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है. बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी 'आप-दा' से कम नहीं है.

आप-दा नहीं सहेंगे... बदल के रहेंगे'

प्रधानमंत्री ने कहा कि, यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है. इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- आप-दा नहीं सहेंगे... बदल के रहेंगे.अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास भाजपा पर है. भाजपा पर ये विश्वास इसलिए है, क्योंकि भाजपा सुशासन लाने वाली पार्टी है, भाजपा सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है, भाजपा सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है.

40 मिनट का सफर, 150 रुपये किराया

रविवार की शाम पांच बजे से नमो भारत ट्रेनें यात्रियों के लिए हर 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक का किराया सामान्य कोच के लिए ₹150 और प्रीमियम कोच के लिए ₹225 तय किया गया है. यह कॉरिडोर दिल्ली से मेरठ की यात्रा के समय को एक तिहाई तक कम करेगा. इसके चालू होने के बाद यात्री केवल 40 मिनट में न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक की यात्रा कर सकेंगे.

किस पार्टी ने उतारे कितने उम्मीदवार?

‘आप’ ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने 48 सीटों पर और भाजपा ने अभी तक केवल 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं, और चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों की घोषणा कर सकता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख