'बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को सीएम कैंडिडेट बना दिया है...', भगवा पार्टी पर जमकर बरसे केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को सीएम कैंडिडेट बना दिया है. अब दिल्ली की जनता को फैसला करना है कि उन्हें सीएम के पद पर किसे बैठाना है. केजरीवाल ने कहा कि बिधूड़ी और AAP के सीएम कैंडिडेट के बीच में एक सार्वजनिक बहस होनी चाहिए, ताकि जनता यह देख सके कि उसे वोट किसे देना है.

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के प्रमुख व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को सीएम कैंडिडेट बना दिया है. अब दिल्ली की जनता को फैसला करना है कि उन्हें सीएम के पद पर किसे बैठाना है.
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी बिधूड़ी को एक-दो दिन में सीएम कैंडिडेट घोषित कर देगी. मुझे यह सूत्रों से जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें :लुट गए सरकारी खजाने से 2 हजार करोड़! शराब घोटाले पर CAG रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
'रमेश बिधूड़ी को सीएम कैंडिटेड बनाने का एलान करेगी बीजेपी'
पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली चुनाव एकदम नजदीक आ गए हैं. सभी लोग जानना चाहते हैं कि किस पार्टी का कौन सीएम उम्मीदवार होगा. मेरी पार्टी में सबको शुरू से पता है कि मैं सीएम कैंडिडेट हूं, लेकिन बीजेपी के बारे में किसी को पता नहीं था. कल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक थी, जिसमें रमेश बिधूड़ी को शायद सीएम कैंडिडेट बनाने का फैसला किया गया है. इसका औपचारिक एलान एक-दो दिन में हो जाएगा. मैं उन्हें बधाई दूंगा.
'बीजेपी और AAP के सीएम कैंडिडेट के बीच बहस हो'
केजरीवाल ने कहा, मैं जनता की तरफ से मांग कर रहा हूं कि बिधूड़ी बताएं कि उन्होंने 10 साल सांसद के तौर पर दिल्ली के लिए क्या-क्या काम किए हैं. वे जनता को यह भी बताएं कि दिल्ली के लिए उनका विजन क्या है, वे लोगों के लिए क्या-क्या काम करेंगे. मैं ये भी चाहूंगा कि उनके नाम का औपचारिक एलान होने के बाद दिल्ली के लोगों के सामने, देश के लोगों के सामने और मीडिया के सामने रमेश बिधूड़ी और AAP के सीएम कैंडिडेट के बीच में एक सार्वजनिक बहस होनी चाहिए, ताकि जनता यह देख सके कि उसे वोट किसे देना है.
'हार मान चुकी है बीजेपी'
AAP संयोजक ने कहा कि गाली गलौज पार्टी के कई कैबिनेट मंत्री और सांसदों के घरों से 20-20, 30-30 और 40-40 नए वोट बनाने की एप्लिकेशन दिसंबर और जनवरी के महीने में फाइल की गई है. ये कौन लोग हैं. अचानक ऐसे लोग इनके घर में कहां से आ गए. एक झुग्गी में 30-30 लोगों के वोट बनाने की एप्लिकेशन आई है. एक छोटी से दुकान में 40 लोगों के वोट बनाने की एप्लिकेशन... कुल मिलाकर बीजेपी इस चुनाव में हार मान चुकी है. फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के लोगों के बीच ये खुलकर सामने आ गया है कि ये लोग (बीजेपी) चुनाव नहीं लड़ते हैं, केवल बेईमानी करते हैं. इस चुनाव में उनकी एक-एक बेईमानी हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी है.