दिल्ली में सरकार नहीं चला सकती बीजेपी, अभी से नहीं संभल रही बिजली व्यवस्था... आतिशी का बड़ा आरोप
दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और एलजी से दिल्ली की बिजली व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी दिल्ली में सरकार नहीं चला सकती है. उसके 48 विधायकों में कोई भी ऐसा नहीं है, जो सरकार चला सके. वे केवल दिल्ली की जनता को लूट सकते हैं. उनके पास दिल्ली के लिए कोई विजन और प्लान नहीं है.

Delhi News: दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी और उपराज्यपाल जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया. आतिशी ने एक बार फिर कहा कि बीजेपी और एलजी से बिजली व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है.
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पिछले दस साल से पॉवरकट नहीं लग रहे थे. लेकिन 8 फरवरी के बाद कई इलाकों में 4-5 घंटे तक बिजली बंद रही.. तब बीजेपी ने कहा, अभी तो मैं CM हूं. अब यमुना में मशीन लगाकर सफाई कराई जा रही है तो कह रहे हैं कि दिल्ली सरकार तो LG साहब चला रहे हैं.
कार्यवाहक सीएम ने कहा कि BJP पहले यह तय कर ले कि उन्हें कहना क्या है? फ़िलहाल सच्चाई यह है कि BJP और उनके LG साहब से अभी से ही बिजली व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है.
'बीजेपी दिल्ली सरकार नहीं चला सकती'
आतिशी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली सरकार नहीं चला सकती है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को मालूम है कि उनके 48 में से एक भी विधायक ऐसा नहीं है, जो सरकार चला सके. वह केवल दिल्लीवालों का पैसा लूट सकते हैं. सच बात तो यह है कि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई विजन और प्लान नहीं है. वह सरकार नहीं चला सकते हैं और यह कड़वी सच्चाई चुनाव के तुरंत बाद सामने आ गई है.
नरेंद्र मोदी को अपने 48 विधायकों में से किसी पर भी नहीं है भरोसा
आतिशी ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजे आए दस दिन हो चुके हैं, लेकिन बीजेपी अपना मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चुन पाई है. बीजेपी के पास एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जिसे वह दिल्ली का CM बना सके. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को अपने 48 विधायकों में से किसी एक पर भी भरोसा नहीं है. उन्हें पता है कि इनमें से कोई भी सरकार चलाने की योग्यता नहीं रखता है.