Begin typing your search...

19 की लड़की-20 का लड़का, नहीं बनी बात तो मार दिया चाकू; खुद का भी काटा गला

इस मामले की जांच करे रहे साउथ वेस्ट डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने इस मामले पर अपना बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा, 'हमें 6 अप्रैल 2025 की रात करीब 9:30 बजे दिल्ली कैंट थाना पुलिस को जानकारी मिली कि किर्बी प्लेस बस स्टॉप पर एक युवक युवती बुरी तरह से घायल पड़े हैं.

19 की लड़की-20 का लड़का, नहीं बनी बात तो मार दिया चाकू; खुद का भी काटा गला
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 April 2025 1:12 PM IST

इस देश में महिलाएं कहां सुरक्षित है? यह एक बड़ा सवाल अब तक बना हुआ है. जहां हाल ही में बेंगलुरु के कोनानकुंटे क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स संकरी गली में दो युवतियों के पास गया, एक का यौन उत्पीड़न किया. वहीं अब दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी युवती दोस्त पर चाकू से तबाड़तोड़ हमला किया जिससे वह लहूलुहान हो गई. वहीं उस पर हमला करने के बाद युवक ने खुद को भी चाक़ू से घायल कर लिया.

यह घटना बीते रविवार दिल्ली के कैंट किर्बी इलाके की है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दोनों को गंभीर रूप से घायल देख आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का इलाज जारी है. पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद किया. सूत्रों के मुताबिक, 'लड़की को गंभीर चोटे आई उसे गले पर चाकू से कई बार वार किया है. हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर है, वहीं पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है आखिर दोनों पर हमला करने का क्या कारण था.

दोनों हैं पुराने दोस्त

इस मामले की जांच करे रहे साउथ वेस्ट डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने इस मामले पर अपना बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा, 'हमें 6 अप्रैल 2025 की रात करीब 9:30 बजे दिल्ली कैंट थाना पुलिस को जानकारी मिली कि किर्बी प्लेस बस स्टॉप पर एक युवक युवती बुरी तरह से घायल पड़े हैं. दोनों पर किसी ने चाकू से हमला किया है. जहां युवक 20 साल का है वहीं युवती की उम्र 19 साल की है और ओल्ड नांगल दिल्ली की रहने वाली है.

युवती के पेट पर कई वार

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया है कि घायल युवती और आरोपी अमित पुराने दोस्त हैं. दोनों का किसी बात पर विवाद हो गया. जिसके बाद अमित इस तरह का कदम उठाने का फैसला किया. आरोपी अमित ने युवती पर पेट के बाई तरफ चाक़ू से हमला किया इसके बाद खुद को उसे चाक़ू से नुकसान पहुंचाया. हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे क्या कारण था. दोनों बयान दर्ज करने लिए अस्पताल पहुंची लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने दोनों की हालात को देखते हुए बयान देने रोका. दिल्ली कैंट पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया है.

DELHI NEWScrime
अगला लेख