अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट, मुकेश चंद्राकर की हत्या पर पुलिस का बड़ा खुलासा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बस्तर आईजी सुंदरराज ने इस हत्या पर महेंद्र रामटेके और रितेश चंद्राकर और सुरेश चंद्राकर को आरोपी ठहराया है. पुलिस ने बताया कि मुकेश के भाई ने उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा था.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत की जानकारी सामने आई. हालांकि जानकारी सामने आने के बाद से ही पुलिस कार्रवाई में जुट चुकी थी. वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज ने इस हत्या पर महेंद्र रामटेके और रितेश चंद्राकर और सुरेश चंद्राकर को आरोपी ठहराया है. बताया गया कि सुरेश को दोनों ने मिलने के लिए बुलाया था.
वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल SIT की टीम मामले की जांच जारी है. अब तक सुरेश चंद्राकर के बैंक अकाउंटक को सीज कर दिया है. साथ ही प्रॉपर्टी की जांच की जा रही है.
भाई ने दिया हत्या को अंजाम
इस मामले पर पुलिस ने बड़ा दावा किया और कहा कि मुकेश के भाई ने उसे पहले मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही मुकेश उनसे मिलने पहुंचा उसी दौरान उसके सिर पर वार करर दिया गया और चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद लाश को ठिकाने पर लगाया और सेफ्टिक टैंक में डाल दिया गया. दोनों ने हत्या की सूचना ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को फोन कर दी.
मुख्य आरोपी की तलाश है
वहीं इस हत्या में पुलिस को सुरेश चंद्राकर पर शक है. ऐसा मानना है कि घटना का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्रकार है. हालांकि अब तक हत्या के आरोप में पुलिस ने रितेश और महेंद्र को बीजापुर में ही गिरफ्तार किया है. लेकिन अब तक मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार है. उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं अब छत्तिसगढ़ सरकार ने भी हत्या मामले पर कड़ा रुख अपनाया है. CM के आदेश पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी के आवास पर बुलडोजर एक्शन लिया गया. CM ने कहा कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
आपस में भिड़ी बीजेपी-कांग्रेस
इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि CM के निर्देश पर बुलडोजर चला दिया गया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या के आरोपी कांग्रेसी नेता ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. आप सब को स्पष्ट कर दूं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का एकदम कड़ा निर्देश है आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.