शराब पीते-पीते हुई बहस, पत्थर से कुचल दिया सिर, दो नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार
यह घटना रात के 1 बजे काला पुतला चौक मैदान में हुई, जब आरोपी आग सेंक रहे थे. जहां कृष्णा और सचिन बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई.

पत्थर से कुचला सिर, दो लोगों की हुई मौत, नाबालिग हुए गिरफ्तारछत्तीसगढ़ के रायपुर में हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों के अलावा 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर दो लोगों को पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला रायपुर के चंगोराभाटा का है, जहां दो लोगों की हत्या के आरोप में खाम सिंह साहू और उसके बेटे दुर्गेश, एवन कुमार , डालेंद्र साहू के अलावा, दो 16-17 साल के लड़कों को हिरासत में लिया.
करने के साथ 16 और 17 साल के दो लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की रात को कृष्णा यादव और सचिन बडोले को मौत के घाट उतारा गया. ये दोनों चंगोराभाटा के रहने वाले थे और एक-दूसरे को जानते थे.
पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या
यह घटना रात के 1 बजे काला पुतला चौक मैदान में हुई, जब आरोपी आग सेंक रहे थे. जहां कृष्णा और सचिन बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. ऐसे यह घटना रात के 1 बजे काला पुतला चौक मैदान में हुई, जब आरोपी आग सेंक रहे थे. जहां कृष्णा और सचिन बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई.में गुस्से में आकर आरोपियों ने सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.
आरोपियों ने किया जुर्म कबूल
इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत करार दिया. पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद 6 लोगों ने जुर्म कबूल किया है. इस हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर को भी पुलिस ने बरामद किया है.