Begin typing your search...

कांकेर में लकड़ी लेने गए पिता-पुत्र पर भालू ने किया हमला, हुई मौत; डिप्टी रेंजर भी घायल

छत्तीसगढ़ के एक जंगल में पिता और उसके बेटे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जंगल में लकड़ी काटने पहुंचे दोनों लोगों पर भालू ने हमला कर दिया. इस कारण उनकी मौत हो गई. वहीं इसकी सूचना विभाग अधिकारियों को दी गई. इस दौरान भालू ने विभाग के अधिकारी पर भी हमला कर दिया. जिसकी हालत अभी भी गंभीर है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कांकेर में लकड़ी लेने गए पिता-पुत्र पर भालू ने किया हमला, हुई मौत; डिप्टी रेंजर भी घायल
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 19 Jan 2025 3:36 PM

छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में एक भालू के हमले के कारण दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 10 बजे डोंगरकट्टा का रहने वाला निवासी दातून लाने के लिए पहाड़ी पर गया था. इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया. हालांकि उस दौरान सुखलाल दर्रो नाम के शख्स ने उसे बचाने की कोशिश की तो भालू ने उसपर भी हमला किया. इस कारण दोनों की मौत हो गई.

वहीं वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद विभाग की टीम भालू को पकड़ने पहुंची इसी दौरान भालू ने उनपर हमला किया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. हालांकि वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पिता-पुत्र की हुई मौत

वन विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि भालू ने 45 वर्षीय सुकलाल और 22 साल के अज्जू पर उस समय हमला किया जब वो वन में लकड़ी इकट्ठा करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि दारो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुरेटी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस को जब इसकी सूचना दी गई. लेकिन इस दौरान तेंदुए के हमले का भी खतरा था. ऐसे में कड़ी सुरक्षा के साथ उनके शव को वापस लाया गया. देर रात जेसीबी की मदद से शवों को पहाड़ों से नीचे उतारने की जानकारी मिली.

बताया गया कि ये रेस्क्यू काफी आसान नहीं था. ऐसा इसलिए भालू शवों को निकालने के दौरान भालू द्वारा राहत बचाव की टीम पर हमले का खतरा बढ़ा हुआ था. वहीं अधिकारियों ने भालू को पकड़ने के लिए कई इंतजाम किए हैं. जैसे पिंजरे लगाकर जाल बिछाया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्हें आकर्षित करने के लिए मुर्गियों को भी रखा गया है. क्योंकी भालू उनसे अट्रैक्ट होते हैं. इसलिए उन्हें पकड़ने के लिए मुर्गियों की मदद ली जा रही है.

Chhattisgarh News
अगला लेख