Begin typing your search...

लेडीज टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर वीडियो बनाता था सफाईकर्मी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला उजागर होते ही छात्राओं ने इसकी सूचना कॉलेज के अधिकारियों को दी. आरोपी को बुलाकर फटकार लगाई गई और मौके पर ही वीडियो डिलीट करवाया गया. इस घटना के बाद छात्राओं और महिलाकर्मियों में काफी आक्रोश फैल गया. कॉलेज प्रशासन ने लालबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई. रात में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई.

लेडीज टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर वीडियो बनाता था सफाईकर्मी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 Jan 2025 8:02 PM IST

राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में एक सफाईकर्मी की शर्मनाक हरकत सामने आई है. वह बाथरूम में मोबाइल छिपाकर महिलाओं की अश्लील वीडियो बना रहा था. जब यह मामला उजागर हुआ, तो कॉलेज प्रशासन और छात्राओं में हड़कंप मच गया. आरोपी के मोबाइल से वीडियो डिलीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इस घटना के बाद आर्थो वार्ड का बाथरूम उपयोग करने वाली छात्राएं और महिलाकर्मी असुरक्षित महसूस कर रही हैं. आरोप है कि सफाईकर्मी लंबे समय से वीडियो बना रहा था. हालांकि, पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि उसने वीडियो वायरल नहीं किया.

कैसे चला मामले का पता?

गुरुवार रात छात्राओं को बाथरूम में एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला. जब उन्होंने इसे चेक किया, तो पता चला कि 30 वर्षीय सफाईकर्मी ताम्रध्वज मंडावी यह वीडियो बना रहा था. सफाई के दौरान उसने मोबाइल कैमरा चालू कर बाथरूम के कोने में छिपा दिया था.

पुलिस कर रही जांच

मामला उजागर होते ही छात्राओं ने इसकी सूचना कॉलेज के अधिकारियों को दी. आरोपी को बुलाकर फटकार लगाई गई और मौके पर ही वीडियो डिलीट करवाया गया. इस घटना के बाद छात्राओं और महिलाकर्मियों में काफी आक्रोश फैल गया. कॉलेज प्रशासन ने लालबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई. रात में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल कब्जे में लेकर यह पता लगाने की प्रक्रिया शुरू की कि वीडियो कहीं वायरल तो नहीं हुआ. लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

महिला सफाईकर्मियों की तैनाती

घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुरुष सफाईकर्मियों को महिला बाथरूम की सफाई करने से प्रतिबंधित कर दिया है. अब से महिला बाथरूमों की सफाई केवल महिला सफाईकर्मी ही करेंगी. इसके अलावा, कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने पर भी जोर दिया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Chhattisgarh News
अगला लेख