Begin typing your search...

जंगली भालू ने 'भोले नाथ' को लगाया गले, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के बागबहरा में चंडी माता मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जंगली भालू शिवलिंग को प्यार से गले लगाता दिख रहा है. भगवान शिव, जिन्हें पशुपतिनाथ के नाम से भी जाना जाता है, जानवरों के संरक्षक हैं, उनका प्रकृति से गहरा नाता है. इस दिव्य जुड़ाव को दर्शाता ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.

जंगली भालू ने भोले नाथ को लगाया गले, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
X
( Image Source:  Social media - Instagram @creative_cherry8 )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Updated on: 16 Jan 2025 1:04 PM IST

छत्तीसगढ़ के बागबहरा में चंडी माता मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जंगली भालू शिवलिंग को प्यार से गले लगाता दिख रहा है. भगवान शिव, जिन्हें पशुपतिनाथ के नाम से भी जाना जाता है, जानवरों के संरक्षक हैं, उनका प्रकृति से गहरा नाता है. इस दिव्य जुड़ाव को दर्शाता ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.

मौन प्रार्थना करते दिखा जंगली भालू

वीडियो में, जंगली भालू पवित्र शिवलिंग के चारों ओर अपनी बाहें धीरे से लपेटता है, अपना सिर आराम से रखता है जैसे कि मौन प्रार्थना कर रहा हो. भक्ति के इस दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जिससे कमेंट सेक्शन में "हर हर महादेव" के नारे लगने लगे हैं.

शुरू में, कई लोगों ने अनुमान लगाया कि ये दिल को छू लेने वाला वीडियो AI द्वारा बनाया गया है. लेकिन, जब वीडियो को अंतिम तक देखा गया तब पता चला कि वीडियो रियल है. वहीं मंदिर प्रबंधन का मानना ​​है कि सहज जुड़ाव से प्रेरित भालू अपने अनोखे तरीके से भगवान शिव की आराधना कर रहा था.

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार

ये वीडियो छत्तीसगढ़ के बागबहरा में चंडी माता मंदिर का है. जहां उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे दिखने वाले शिवलिंग के साथ भालू की ये भक्‍ति ने मंदिर के आसपास के आध्यात्मिक जुड़ाव को और गहरा कर दिया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को 1.9 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इस पोस्ट पर "हर हर महादेव" के नारों से भरी भावनात्मक कमेंट भरी पड़ी हैं, जो दर्शाती हैं कि दर्शकों के दिलों में ये दृश्य कितनी गहराई से उतरा है.

अगला लेख