Begin typing your search...

भूत-प्रेत ने पति को मार दिया, पत्नी ने मां के साथ मिलकर की शख्स की हत्या, हत्याकांड की कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में दीपावली की रात एक पति की हत्या को पत्नी और सास ने ‘भूत-प्रेत’ की कहानी से छिपाने की कोशिश की. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शराबी आदतों और घरेलू विवाद से तंग आकर पत्नी बसंती ने मां फूलमती के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से हत्या की थी. दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, और आगे की जांच जारी है.

भूत-प्रेत ने पति को मार दिया, पत्नी ने मां के साथ मिलकर की शख्स की हत्या, हत्याकांड की कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 27 Oct 2025 2:54 PM

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में दीपावली की खुशियों के बीच एक ऐसा रहस्य उजागर हुआ जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया. एक पत्नी ने अपने पति की मौत को “अलौकिक शक्ति” का शिकार बताकर सबको गुमराह किया, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो लोग दंग रह गए.

दरअसल, यह कोई भूत-प्रेत का मामला नहीं था, बल्कि एक संगीन साजिश थी. घर की चारदीवारी के भीतर घटा यह कांड दिखाता है कि जब रिश्तों में विश्वास खत्म हो जाए तो इंसान कैसे हैवान बन जाता है.

अलौकिक शक्ति की गढ़ी कहानी

सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के जजावल गांव में आनंद सिंह अपनी पत्नी बसंती और दो बच्चों के साथ रहता था. दीपावली की रात बसंती बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. अगले दिन लौटकर उसने दावा किया कि उसके पति को “भूत-प्रेत” ने मार डाला है. उसने गांववालों को यह यकीन दिलाने की कोशिश की कि अमावस्या की रात कोई अलौकिक शक्ति उनके घर में उतरी थी.

पुलिस की नजर में आया शक

घटना की जानकारी मिलते ही आनंद के भाई ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कई बातें संदिग्ध लगीं. न तो घर में अलौकिक गतिविधि के कोई सबूत थे, न ही मौत का तरीका किसी हादसे से मेल खाता था. बसंती के बयान बार-बार बदलने लगे, जिससे पुलिस को शक और गहराया.

सच उगलवाने के लिए सख्ती

पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद बसंती टूट गई. उसने कबूल किया कि यह कोई रहस्यमय मौत नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध हत्या थी. उसने बताया कि उसके पति की शराब पीने की आदत और रोजाना की मारपीट से वह तंग आ चुकी थी.

गुस्से ने लिया खतरनाक रूप

दीपावली की रात झगड़ा बढ़ा तो बसंती ने अपनी मां फूलमती को बुलाया. दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी से आनंद सिंह पर वार किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने खून के निशान मिटाने की कोशिश की और गांववालों को गुमराह करने के लिए अलौकिक कहानी गढ़ डाली.

जांच में उजागर हुई साजिश

फॉरेंसिक टीम ने मौके से बरामद खून के धब्बे और हथियार से सच्चाई सामने ला दी. जांच में साबित हुआ कि हत्या घर के अंदर ही की गई थी और बाद में झूठी कहानी फैलाकर पूरे गांव को धोखा दिया गया.

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

सूरजपुर पुलिस ने बसंती और उसकी मां फूलमती को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. एडिशनल एसपी संतोष महतो के अनुसार, इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या किसी और ने इस साजिश में मदद की थी.

Chhattisgarh News
अगला लेख