Begin typing your search...

रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़: राजधानी में तनाव, सीएम विष्णुदेव साय ने दिए सख्त एक्शन के आदेश

रायपुर के VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से अज्ञात व्यक्ति ने तोड़फोड़ की, जिससे राजधानी में तनाव फैल गया. घटना के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने जोरदार प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे राज्य की अस्मिता पर हमला बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए. नगर निगम ने मूर्ति की मरम्मत और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है.

रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़: राजधानी में तनाव, सीएम विष्णुदेव साय ने दिए सख्त एक्शन के आदेश
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Chhattisgarh Mahtari statue vandalism in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार देर रात एक बड़ी घटना ने पूरे प्रदेश में आक्रोश फैला दिया. शहर के VIP चौक पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति में अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ की गई है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय संगठनों ने तुरंत विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की खबर फैलते ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता VIP चौक पर जमा हो गए. उन्होंने नारेबाजी करते हुए घटना के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया. अचानक हुए प्रदर्शन से इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण रहा.


मूर्ति तोड़ने वाले आरोपियों की तलाश शुरू

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और मूर्ति तोड़ने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. तेलीबांधा थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही, आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.


सीएम विष्णुदेव साय ने सख्त एक्शन के दिए आदेश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी प्रदेश की अस्मिता और सम्मान का प्रतीक हैं. इस तरह की हरकत छत्तीसगढ़ की संस्कृति और गौरव पर हमला है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आरोपी की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.”


नगर निगम ने शुरू की मरम्मत प्रक्रिया

इस बीच रायपुर नगर निगम ने क्षतिग्रस्त मूर्ति की अस्थायी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. मूर्ति के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके. पुलिस प्रशासन ने आसपास के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है. साथ ही, स्थानीय संगठनों और सामाजिक नेताओं से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

Chhattisgarh Newscrime
अगला लेख