पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने निभाई सोटा प्रहार परंपरा, बिहार चुनाव को लेकर कहा- 10 हजार देकर बाद में वसूला जाएगा
छत्तीसगढ़ में दीपावली पर्व के दूसरे दिन आदिवासी समाज के गौरी-गौरा उत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पारंपरिक हिस्सेदारी निभाई. उन्होंने सोटा प्रहार की परंपरा में भाग लेते हुए आदिवासी रीति-रिवाज का सम्मान किया.

दीपावली की रात जहां दीपों से जगमग थी, वहीं अगले दिन कुम्हारी का जजंगिरी गांव रंग-बिरंगी परंपराओं से सराबोर था. आदिवासी समाज के लोग सुबह से पूजा-पाठ में जुटे थे. गौरा-गौरी के प्रतिमाओं को नगर भर में घुमाया. गांव की गलियां गीत-संगीत से गूंज उठीं, महिलाएं पारंपरिक पोशाक में नृत्य करती हुई बारात के आगे चल रही थीं.
यह नज़ारा केवल पूजा का नहीं, बल्कि प्रकृति, श्रद्धा और उत्सव का संगम था. अंत में गौरा-गौरी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया और इसके साथ ही सोटा प्रहार की परंपरा निभाई गई, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हाथ पर सोटा खाया और इतना ही नहीं, बिहार चुनाव पर भी बड़ा बयान दिया.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने निभाई परंपरा
इस पर्व की सबसे खास बात रही सोटा प्रहार की रस्म. गोड़ समाज के लोग इस परंपरा को पीढ़ियों से निभाते आ रहे हैं. सोटा यानी चाबुक, जिसे प्रतीकात्मक रूप से प्रहार के रूप में मारा जाता है, लेकिन उसका अर्थ हिंसा नहीं, बल्कि प्रेम और समर्पण का संदेश देना है. हर साल इस अनोखी परंपरा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होते हैं. इस बार भी वे पहुंचे और हमेशा की तरह अपने हाथ पर सोटा लगवाया.
सोटा प्रहार परंपरा पर बोले पूर्व सीएम
सोटा खाने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि टवह हर साल कुम्हारी में इस निमंत्रण का इंतजार करते हैं. उनके अनुसार यह मात्र एक रस्म नहीं, बल्कि प्यार और भाईचारे का प्रतीक है जो आदिवासी समाज की पहचान है. पर्व की उमंग के बीच बघेल ने बिहार राजनीति पर भी टिप्पणी की.
बिहार चुनाव पर बोले सीएम
भूपेश बघेल ने इस दौरान राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बहुत जागरूक है और इस बार निश्चित रूप से एनडीए को हराकर इंडिया गठबंधन को जीत दिलाएगी. साथ ही महिलाओं के खातों में पैसा देने और लोन नीति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ' महिलाओं को दिए जा रहे 10-10 हजार रुपये के लोन पर उन्होंने कहा कि यह ऋण है, जिसे बाद में वसूल किया जाएगा.'