सुबह-सुबह भूपेश बघेल के आवास पहुंची CBI, करीबियों के घरों पर भी छापेमारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर आज सुबह CBI की टीम ने छापा मारा. उनके करीबी सहयोगियों के घरों पर भी रेड जारी है. जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार और अन्य वित्तीय अनियमितताओं को लेकर यह कार्रवाई की है. CBI की इस रेड से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, जबकि कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई बताया.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बुधवार को सीबीआई की टीम ने उनके रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर छापेमारी की. अधिकारियों के मुताबिक, छापे की कार्रवाई एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बघेल के करीबी सहयोगी के घरों पर भी की गई है. हालांकि, जांच एजेंसी ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी कथित शराब घोटाले से जुड़ी हो सकती है. हालांकि, सीबीआई ने अब तक जांच के उद्देश्य का खुलासा नहीं किया है. इस कार्रवाई के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है और कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है.
सीबीआई आई है
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीबीआई की रेड को लेकर एक्स पर लिखा, "अब CBI आई है." उन्होंने बताया कि 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली AICC बैठक की ड्राफ्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन उससे पहले ही सीबीआई की टीमें रायपुर और भिलाई स्थित उनके आवास पर पहुंच गई.महादेव बैटिंग ऐप से जोड़ा जा रहा मामला
इस छापेमारी को महादेव बैटिंग ऐप घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि सीबीआई की यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े इसी मामले में की जा रही है, जिसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं का संदेह है.
पहले भी हुई है छापेमारी
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी. 10 मार्च को ईडी ने उनके बेटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दुर्ग जिले के भिलाई स्थित आवास पर छापा मारा, साथ ही चैतन्य के करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल समेत 13 अन्य ठिकानों पर भी पीएमएलए के तहत तलाशी अभियान चलाया गया.