Begin typing your search...

'मोदी- शाह की वजह से मेरा बेटा जेल में', दिवाली पर भी बेटे से मिलने की इजाजत नहीं; भड़क गए भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पहले की सरकारों के दौरान त्योहारों पर पारिवारिक मुलाकात की अनुमति दी जाती थी. उन्होंने कहा, "बीस साल पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था, लेकिन दीवाली पर उनसे मिलने की अनुमति दी गई थी. नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कृपा से मेरा बेटा जेल में है. आज दीवाली है, लेकिन मुझे उनसे मिलने की अनुमति नहीं है.

मोदी- शाह की वजह से मेरा बेटा जेल में, दिवाली पर भी बेटे से मिलने की इजाजत नहीं; भड़क गए भूपेश बघेल
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Oct 2025 5:40 PM IST

पूर्व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने की अनुमति नहीं दी है, जो वर्तमान में जेल में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की गिरफ्तारी राजनीतिक रूप से प्रेरित है और दीवाली जैसे पर्व पर पारिवारिक मुलाकात से वंचित किए जाने से वे बेहद निराश हैं.

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पहले की सरकारों के दौरान त्योहारों पर पारिवारिक मुलाकात की अनुमति दी जाती थी. उन्होंने कहा, "बीस साल पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था, लेकिन दीवाली पर उनसे मिलने की अनुमति दी गई थी. नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कृपा से मेरा बेटा जेल में है. आज दीवाली है, लेकिन मुझे उनसे मिलने की अनुमति नहीं है. मैं फिर भी सभी को दीवाली की शुभकामनाएं देता हूं."

बघेल का आरोप- बेटे की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध

दुर्ग में ANI से बातचीत करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि उनके बेटे की गिरफ्तारी राजनीतिक रूप से प्रेरित है. उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान जेल में बंद कैदियों को आमतौर पर अपने परिवार से मिलने की अनुमति मिलती है, जैसे कि रक्षाबंधन, ईद और दीवाली.

बघेल ने कहा कि 'मेरे बेटे को अमित शाह और नरेंद्र मोदी की कार्रवाई के कारण जेल में रखा गया है. त्योहारों पर जेल में बंद कैदियों को परिवार से मिलने की अनुमति मिलती है, लेकिन इस दीवाली मुझे अपने बेटे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई.'

पहले की सरकारों में नहीं थी रोक

भूपेश बघेल ने याद दिलाया कि पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था. "बीस साल पहले जब मेरे पिता जेल में थे, तो पूरा परिवार दीवाली पर उनसे मिला. लेकिन अब पीएम मोदी की सरकार में इस तरह की मुलाकातों पर रोक लगा दी गई है."

अडानी विरोध और गिरफ्तारी का संबंध

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि उनकी पारिवारिक और राजनीतिक गतिविधियों के कारण उनकी targeting की जा रही है. "तमनार में अदानी पेड़ काट रहा था. जब मैंने इसका विरोध किया, तो मेरे बेटे को जेल में डाल दिया गया. यही उनके गिरफ्तारी का कारण है," उन्होंने यह भी दावा किया कि अन्य परिवार के सदस्यों को भी चैतन्य बघेल से मिलने से रोका गया है, जिसे उन्होंने त्योहारों के दौरान पारिवारिक मुलाकात पर "पूर्ण प्रतिबंध" बताया.

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का विवरण

चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में कथित मल्टी-क्रोर शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. भूपेश बघेल ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध और असहमति को दबाने का उदाहरण बताया.

Chhattisgarh News
अगला लेख