Begin typing your search...

छत्तीसगढ़ में अंतिम सांस ले रहा नक्सलवाद! 170 माओवादियों के सरेंडर पर बोले अमित शाह - मार्च 2026 तक...

Naxalite surrenders in Bastar: आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा की मौजूदगी में 170 माओवादी सरेंडर करेंगे. अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार के प्रयासों से नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है. हमारी नीति साफ है जो हथियार डालना चाहते हैं, उनका स्वागत है और जो बंदूक उठाएंगे, उन्हें सुरक्षा बल जवाब देंगे.

छत्तीसगढ़ में अंतिम सांस ले रहा नक्सलवाद! 170 माओवादियों के सरेंडर पर बोले अमित शाह - मार्च 2026 तक...
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 Oct 2025 11:49 AM IST

Naxalite surrenders in Bastar: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्न करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों मिलकर अभियान चला रहे हैं. नक्सलियों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस संबंध में कई सारी योजनाएं भी चलाई गई हैं. इसी दिशा में शुक्रवार 17 अक्टूबर यानी आज बस्तर में 170 माओवादी सरेंडर करने वाले हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 170 गुरिल्ला औपचारिक रूप से हथियार डालने को तैयार हैं. यह एक ऐतिहासिक दिन होगा, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र को सही दिशा में ले जाने का दिन है.

गृह मंत्री का पोस्ट

अमित शाह ने पोस्ट में लिखा, अबूझमढ़ और उत्तरी बस्तर जो कभी आतंक के अड्डे थे, आज नक्सल आतंक से मुक्त घोषित कर दिए गए हैं. दक्षिण बस्तर में नक्सलवाद का कुछ अंश मौजूद है, जिसे सुरक्षा बल जल्द ही मिटा देंगे. उन्होंने इसे लाल गलियारे से नक्सल प्रभाव को खत्म करने की दिशा में मील का पत्थर बताया.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा की मौजूदगी में 170 माओवादी सरेंडर करेंगे. सरकार ने नक्सलवाद को जड़ से खड़ा फेंकने का लक्ष्य रखा है.

नक्सल कमांडर का सरेंडर

आज इन नक्सलियों के साथ माओवादी रूपेश और मार्ह डिवीजन की प्रभारी रनिता जैसे बड़े नाम शामिल हैं. रूपेश सीपीआई के उत्तर-पश्चिम उप-जोनल ब्यूरो का चीफ था. वह अप्रैल 2025 से ही सरेंडर करके सामान्य जीवन जीने की इच्छा जाता रहा है. वह दो दशकों तक माओवादी आंदोलन में सक्रिय है.

केंद्र सरकार की नीति

नक्सवाद के खिलाफ भारत सरकार कई अहम फैले रहे रही है. अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार के प्रयासों से नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है. हमारी नीति साफ है जो हथियार डालना चाहते हैं, उनका स्वागत है और जो बंदूक उठाएंगे, उन्हें सुरक्षा बल जवाब देंगे.

शाह ने नक्सलियों से दोबारा अपील की कि वे हथियार डाल दें और आम इंसान की तरह रहें. उन्होंने कहा, हम 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे.

महाराष्ट्र में 61 नक्सलियों का सरेंडर

इससे पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 61 नक्सलियों ने सरेंडर किया था, जिसमें सीपीआई के पोलित ब्यूरो के मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति भी शामिल थे. बुधवार देर रात को कांकेर, सुकमा और कोंडागांव जिलों में 78 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया.

Chhattisgarh News
अगला लेख