Begin typing your search...

कौन हैं IPS रतनलाल डांगी? SI की पत्नी के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में होगी जांच

Raipur News: छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर एक SI की पत्नी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसके बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. वहीं डांगी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी और आत्महत्या की धमकी देती थी.

कौन हैं IPS रतनलाल डांगी? SI की पत्नी के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में होगी जांच
X
( Image Source:  @dineshbohrabmr )

IG Ratan Lal Dangi: हाल ही में छत्तीसगढ़ के आईजी पद पर तैनात IPS रतनलाल डांगी पर एक महिला ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी आपबीती सुनाती हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस डिपार्टमेंट ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. यानी IPS डांगी पर लगे सभी आरोपों की जांच की जाएगी, जिससे सच सबके सामने आ जाए.

कौन IPS रतनलाल डांगी?

रतनलाल डांगी छत्तीसगढ़ काडर के 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में रायपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी में निदेशक के रूप में तैनात हैं. डांगी का जन्म 1 अगस्त 1973 को राजस्थान के नागौर जिले के मालास गांव में हुआ था. डांगी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नागौर के सरकारी स्कूलों से प्राप्त की और बाद में अजमेर के एमडीएस विश्वविद्यालय से बीए और एमए की डिग्री हासिल की.

डांगी के खिलाफ होगी जांच

राज्य पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसमें आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा और आईपीएस मिलना कुर्रे शामिल हैं. समिति दोनों पक्षों के बयान दर्ज करेगी और रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि अगर आरोप सच पाए गए तो IPS डांगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और आंतरिक अनुशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

क्या है डांगी पर आरोप?

महिला ने 15 अक्टूबर को पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम को शिकायत में आरोप लगाया कि डांगी ने उन्हें शारीरिक, मानसिक और वित्तीय रूप से प्रताड़ित किया. महिला ने बताया कि वह 2017-18 में डांगी से तब मिलीं जब वह दंतेवाड़ा में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल थे.

वहीं डांगी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी और आत्महत्या की धमकी देती थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिला ने उनसे पैसे की मांग की और उनके परिवार को मानसिक तनाव में डाल दिया.

Chhattisgarh News
अगला लेख