Begin typing your search...

छत पर चढ़कर, दरवाजे खोलकर... गाड़ी में 6 युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, पुलिस ने रील बाजी का उतारा खुमार, काटा इतने रुपये का चालान

छत पर चढ़कर और दरवाजा खोलकर गाड़ी में अंदर बैठे 6 युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, जिसे देखने के बाद पुलिस भी दंग रह गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन पुलिस ने इस जोखिम भरे कारनामे को बर्दाश्त नहीं किया और युवकों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना काटा.

छत पर चढ़कर, दरवाजे खोलकर... गाड़ी में 6 युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, पुलिस ने रील बाजी का उतारा खुमार, काटा इतने रुपये का चालान
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Oct 2025 1:28 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में एक इनोवा कार में सवार छह युवक चलती गाड़ी में अजीबोगरीब और खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही यह वीडियो लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया.

लेकिन दंतेवाड़ा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी के मालिक को 3100 रुपए का चालान थमाया और कार भी जब्त कर ली. साथ ही, पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए इस तरह के स्टंट करके अपनी जिंदगी खतरे में न डालें.

छत और दरवाजों पर खड़े होकर स्टंट

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कार की छत और दरवाजों पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं. यह खतरनाक हरकत न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि खुद की और दूसरों की जान के लिए भी बड़ा खतरा है. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वीडियो को ढेरों व्यूज और लाइक मिले.

पुलिस ने उठाया कड़ा कदम

सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने ट्रैफिक पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए. ट्रैफिक प्रभारी प्रहलाद साहू और उनकी टीम ने वायरल वीडियो में दिखाई गई इनोवा कार का पता लगाया और वाहन मालिक को नोटिस थमा दिया. जांच में पुष्टि हुई कि यह गाड़ी वास्तव में दंतेवाड़ा जिले की थी. वाहन मालिक से 3100 रुपए वसूल किए और वाहन जब्त कर लिया. इसके अलावा, पुलिस ने वीडियो में स्टंट करते युवकों को थाने बुलाकर समझाया और उन्हें चेतावनी दी कि ऐसी हरकतें दोबारा न करें.

युवाओं को दिया गया मैसेज

पुलिस ने युवाओं से कहा कि इस तरह के खतरनाक स्टंट केवल सोशल मीडिया पर फेम पाने का जरिया नहीं हैं, बल्कि यह दूसरों और खुद की जान के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं. उन्होंने खासतौर पर यंगस्टर्स से अपील की कि वे इन वीडियोज़ से इंफ्लुएंस न हों और सड़क सुरक्षा का हमेशा पालन करें.

पहले भी वायरल हो चुके हैं ऐसे वीडियोज

हाल ही में दंतेवाड़ा की तरह बीजापुर जिले से भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें पांच युवक स्कूटी पर खतरनाक स्टंट करते नजर आए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन वीडियो ने साबित कर दिया कि युवाओं में सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए खतरनाक हरकतें करना बढ़ रहा है.


Chhattisgarh News
अगला लेख