छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए डाले गए वोट, पुरुषों से ज्यादा दिखा महिलाओं में उत्साह
छत्तीसगढ़ में आज कई जगहों पर निकाय चुनाव हुए. आम जनता से लेकर प्रत्याशियों ने इस चुनाव बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं आयोग की ओर से कितने प्रतिशत महिला, पुरुष और अन्य लोग मतदान का हिस्सा बनें इसकी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार नाव 64.06 प्रतिशत पुरुष, 67.08 प्रतिशत महिलाएं और 9.99 प्रतिशत अन्य लोगों ने वोट किया.

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम और, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों में मंगलवार को वोटिंग हुई. इस वोटिंग कितने प्रतिशत पुरुष और कितनी प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया? राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आंकड़ें जारी किए गए हैं. जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार इस चुनाव 64.06 प्रतिशत पुरुष, 67.08 प्रतिशत महिलाएं और 9.99 प्रतिशत अन्य लोगों ने निकाय चुनाव में मचजान किया है. जानकारी के अनुसार अब 15 फरवरी को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वोटिंग के दौरान हादसा हुआ. एक महिला की पोलिंग बूथ पर ही मौत हो गई. बताया गया कि महिला वोटिंग करने बूथ पर पहुंची थी. लेकिन अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके चलते उनकी मौत हुई. हालांकि इसके बाद की स्थिति सामन्य रही.
आम जनता से लेकर नेता सबने किया वोट
वहीं इस दौरान नेता से लेकर आम जनता ने वोटिंग की. रायपुर में बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा के पास ही पोलिंग बूथ पर वोट डाला. कांग्रेस पार्टी से दीप्ति दुबे ने भी मतदान किया. हालांकि कई पोलिंग बूथ पर बवाल हुआ. इसमें बिलासपुर और रायगड़ शामिल हैं. जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने पहले बवाल काटा बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट भी हुई. इस तरह मारपीट, आपसी झड़प की जानकारी सामने आती गई.
भाजपा कांग्रेस का आरोप प्रत्यारोप
इस चुनावी माहौल में भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा. दुर्ग से मामला सामने आया जहां अस्पताल वार्ड 29 से बीजेपी उम्मीदवार ने निर्दलीय उम्मीदवार बबीता यादव पर आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने बूथ के बाहर निंबू काटकर फेंका और जादू टोना किया है. इस संबंध में बीजेपी प्रत्याशी ने रिटर्निंग ऑफिसर को भी शिकायत दर्ज कराई है. इसी तरह अपने परिवार के साथ मंत्री लखनलाल देवांगन मतदान के लिए पहुंचे उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यहां भ्रष्टाचार का खेल खेला है.