केस लड़ते-लड़ते वकील का आया क्लाइंट पर दिल, शादी का झांसा देकर महिला से बनाए संबंध, फिर जो हुआ...
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने भरोसे और पेशे दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक वकील को पुलिस ने उस महिला के साथ धोखा करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसका केस वह खुद कोर्ट में लड़ रहा था. दरअसल वकील ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए थे और फिर शादी करने से इनकार कर दिया.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वकील ने अपने ही क्लाइंट को प्यार के जाल में फंसा लिया. महिला अपने पति से चल रहे विवाद के केस के सिलसिले में उस वकील से मिलती थी. धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं और वकील को महिला से प्यार हो गया.
उसने भरोसा दिलाया कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेकर उससे शादी करेगा। इस भरोसे पर महिला ने भी उस पर यकीन किया. दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और वकील ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. जब महिला ने शादी के लिए कहा, तो वकील ने अपना रंग बदल लिया. उसने न केवल शादी से इनकार कर दिया, बल्कि महिला से मारपीट भी की. महिला ने पुलिस में वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैसे शुरू हुई मुलाकात और बढ़ा रिश्ता
पीड़िता की पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन पति से लगातार झगड़े और मारपीट के चलते उसका वैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर पहुंच गया था. परेशान होकर उसने तलाक का केस दायर किया और इसके लिए एक वकील की मदद ली. कोर्ट के चक्कर लगाते-लगाते दोनों के बीच बातचीत बढ़ती चली गई और वकील को महिला ने प्यार हो गया.
शादी का दिया झांसा
महिला ने पुलिस को बताया कि वकील ने शादी का वादा कर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसे भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही अपनी पत्नी को छोड़कर उससे शादी करेगा. लेकिन कुछ महीनों बाद वकील का रवैया बदलने लगा. जब महिला ने शादी के बारे में पूछा तो उसने बहाने बनाने शुरू कर दिए.
वकील ने की महिला के साथ मारपीट
दोनों के बीच धीरे-धीरे बात झगड़े तक पहुंच गई. एक दिन जब महिला ने शादी का दबाव डाला, तो वकील ने उसके साथ मारपीट की और शादी से साफ इनकार कर दिया. इससे महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ सिर्फ धोखा हुआ है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में महिला ने सरकंडा थाने में वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.





