पत्नी पर बनाया धर्मांतरण का दबाव, मारपीट करता था पति, पुलिस थाने पहुंच महिला ने लगाए ये आरोप
छत्तीसगढ़ से एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और विरोध करने पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उस पर लगातार धर्म बदलने के लिए दबाव डाला जा रहा था और मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है.

बिलासपुर के भारतीय नगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति और ससुराल वालों पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी, लेकिन शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पूरा ससुराल परिवार ईसाई है.
आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और परिवार वाले लगातार उस पर धर्मांतरण का दबाव डालते रहे. जब महिला ने अपने धर्म को छोड़ने से इनकार किया, तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा, यहां तक कि पति द्वारा पिटाई तक की नौबत आ गई.
धर्म परिवर्तन की बात छुपाई
करीब छह साल पहले पूजा सोनी की शादी दुर्गेश सोनी से हुई थी. शादी हिंदू रीति-रिवाजों और विधि-विधान के साथ पूरे परिवार और समाज के सामने संपन्न हुई. पति मोहल्ले में किराने की दुकान चलाता था, इसलिए जिंदगी सामान्य और स्थिर लग रही थी. लेकिन इस शादी के पीछे एक बड़ा सच छुपा था. पूजा को यह नहीं बताया गया कि दुर्गेश और उसका पूरा परिवार पहले ही धर्म परिवर्तन कर चुका है. उस समय यह राज छुपाकर परिवार ने शादी कराई, ताकि लड़की को कोई शक न हो.
पूजा-पाठ करने पर रोक
शादी के शुरुआती दिनों में पूजा अपने घर की तरह पूजा-पाठ करती रही. देवी-देवताओं के सामने दीप जलाती और आरती करती. उस समय किसी ने भी उसे रोका-टोका नहीं. लेकिन धीरे-धीरे हालात बदलने लगे. परिवार वालों ने उस पर दबाव डालना शुरू कर दिया. पहले वह उसे हिंदू धर्म की मान्यताओं पर सवाल उठाकर हतोत्साहित करने लगे. फिर धीरे-धीरे समझाने और बरगलाने की कोशिश हुई कि वह भी धर्म परिवर्तन कर ले और चर्च जाने लगे.
बेटी के जन्म के बाद बढ़ा दबाव
शादी के कुछ साल बाद जब पूजा ने एक बेटी को जन्म दिया, तब यह दबाव और ज्यादा बढ़ गया. उनकी बेटी अब तीन साल की हो चुकी है और परिवार चाहता था कि वह चर्च जाए और ईसाई रीति-रिवाजों से बड़ी हो. पूजा बताती हैं कि शुरू में उन्हें सिर्फ मनाने और समझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब वह तैयार नहीं हुईं, तो पति और ससुराल वालों ने सीधा दबाव और प्रताड़ना शुरू कर दी.
धर्म परिवर्तन के लिए पति करता था मारपीट
बरगलाने और दबाव बनाने के बाद भी पूजा का झुकाव धर्म परिवर्तन की ओर नहीं हुआ. तब हालात इतने बिगड़े कि पति और ससुराल वालों ने उससे मारपीट शुरू कर दी. पूजा ने कई दिनों तक यह सब सहा. वह चुप रही, क्योंकि परिवार और समाज की इज्जत दांव पर थी. लेकिन जब अत्याचार बढ़ता गया, तब उसने फैसला किया कि अब चुप रहने का वक्त खत्म हो चुका है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
आखिरकार पूजा ने हिम्मत जुटाई और हिंदू संगठनों से संपर्क किया. उनकी मदद से वह सिविल लाइन थाना पहुंचीं और अपनी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने साफ कहा कि शादी से पहले धर्म परिवर्तन की बात छुपाई गई और अब उन्हें और उनकी बेटी को जबरन धर्म बदलने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब कानून के दायरे में यह मामला तय करेगा कि पूजा और उनकी बेटी को इंसाफ कब और कैसे मिलेगा.