क्या नीतीश बन पाएंगे देश के दूसरे सबसे ज्यादा कार्यकाल वाले CM? अब तक कौन है नंबर वन, दो और तीन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति के उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने लंबे समय तक सत्ता संभाली है. पहले केंद्रीय मंत्री के रूप में और 2005 से बिहार के सीएम पद पर लगातार बने हुए हैं. अब सवाल है कि क्या नीतीश देश के दूसरे सबसे ज्यादा कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बन पाएंगे? आइए, जानते हैं अब तक कौन-कौन इस लिस्ट में नंबर वन और टू पर रहे हैं.

भारत की राजनीति में कई ऐसे मुख्यमंत्री हुए हैं जिन्होंने दशकों तक सीएम पद पर अपनी पकड़ बनाए रखी. बिहार के नीतीश कुमार भी इस सूची शामिल हैं. वह इस समय सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले मुख्यमंत्रियों में नंबर चार पर हैं. बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव परिणाम आने के बाद अगर वो 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेते हैं तो आप मान लीजिए कि वो नंबर दो के सीधे प्रबल दावेदार हो जाएंगे. यानि विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत और जेडीयू का बेहतर प्रदर्शन उन्हें लगातार सत्ता में बने रहने और बार-बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड देश के सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाले नेताओं की लिस्ट में ऊपर ले जा सकता है. वर्तमान में पवन चामलिंग, नवीन पटनायक और ज्योति बसु उनसे आगे हैं.
बतौर CM नीतीश कुमार का कार्यकाल
नीतीश कुमार पहली बार 2000 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. उनका पहला कार्यकाल सिर्फ 7 दिन चला था. इसके बाद 2005 में वे दोबारा सीएम बने और तभी से अब तक नौ बार लगातार सीएम बन चुके हैं. कभी एनडीए के साथ तो कभी महागठबंधन के साथ तालमेल बनाकर कर वो पाला बदलते रहे और सीएम बनने में सफल रहे. 2005 से 2025 तक नीतीश कुमार का कार्यकाल मिलाकर लगभग 19 साल का हो चुका है. इस लिहाज से वे देश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्रियों की सूची में टॉप फाइव में चौथे नंबर पर हैं.
बिहार की राजनीति में नीतीश की अहमियत
नीतीश कुमार की खासियत यह है कि वो सत्ता संतुलन और गठबंधन की राजनीति के माहिर व्यक्ति हैं. कई बार उन्होंने विरोधियों के साथ भी हाथ मिलाकर खुद को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बनाए रखा. यही वजह है कि वे भारतीय राजनीति के ‘मैजिक पॉलिटिशियन’ माने जाते हैं. उनके दौर में बिहार न विकास के कई नए आयामों को छूने में सफलता हासिल की. बिजली, सड़क, कानून व्यवस्था, रेल, हवाई सेवा, महिला सशक्तिकरण समेत कई क्षेत्रों में बेहतर काम हुए. हालांकि, बिहार में औद्योगिक विकास, भ्रष्टाचार, गरीबी उन्मूलन व अन्य क्षेत्रों में तेजी से काम करने की जरूरत है.
देश में सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री कौन?
1. पवन कुमार चामलिंग
सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग देश में 1994 से 2019 तक लगातार मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले शख्स हैं. यानी 24 साल 165 दिन तक वह लगातार सत्ता में बने रहे. अब तक कोई और सीएम उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है.
2. नवीन पटनायक
देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले नेता बन गए हैं. वह ओडिशा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे. नवीन पटनायक ने 5 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री पद कार्यभार संभाला था और 23 साल और 138 दिनों तक इस पद पर रहे. अब ओडिशा के बीजेपी की सरकार है.
3. ज्योति बसु
वामपंथी राजनीति के बड़े चेहरे ज्योति बसु 23 वर्ष और 137 दिन तक पश्चिमी बंगाल में सीएम पद पर रहे थे. ज्योति बसु ने 21 जून, 1977 से 5 नवंबर, 2000 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था.