Begin typing your search...

अब किसके सिर सजेगा बिहार का ताज? जानें नीतीश कुमार बनेंगे सीएम या BJP लाएगी नया चेहरा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने 243 में से 202 सीटों पर जीत हासिल की है. जिसके बाद अब इस बात की चर्चा काफी तेज हो गई है कि आखिर अब बिहार का अगला सीएम कौन होगा?

अब किसके सिर सजेगा बिहार का ताज? जानें नीतीश कुमार बनेंगे सीएम या BJP लाएगी नया चेहरा
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 15 Nov 2025 5:20 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि बिहार का अगला सीएम कौन होने वाला है, क्या नीतीश कुमार एकबार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में सपथ लेंगे या भाजपा किसी नए चेहरे को लेकर आएगी? इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार की जेडीयू से ज्यादा सीटें हासिल की है.

फिलहाल बिहार की नए सीएम के चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है. बीजेपी के नेता भी फिलहाल सीएम चेहरे के लिए किसी का भी नाम लेने से बच रहे हैं. एनडीए ने इस बार 243 सीटों में से 202 सीटों पर जीत हासिल की है.


सीएम को लेकर क्या बोली जेडीयू?

गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आए और एनडीए ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की. जिसमें से भाजपा ने 89 और जेडीयू ने 85 सीटों पर जीत हासिल की. जीत के अगले दिन यानी शुक्रवार को नीतीश कुमार के आवास पर नेताओं का जमावड़ा लगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, विजय चौधरी, श्याम रजक और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पहुंचे. नीतीश कुमार का आवास से निकलने के बाद ललन सिंह ने कहा कि फिलहाल सीएम की कोई वैकेंसी नहीं है, इसके अलावा श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम रहेंगे.


सीएम चेहरे को लेकर क्या बोली भाजपा?

हालांकि की अभी तक भाजपा की तरफ से बिहार के सीएम के रूप में खुलकर नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया गया है. चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि फिलहाल पार्टी चुनाव में मिली शानदार जीत के लिए एक-दो दिन बिहार की जनता का धन्यवाद करने के लिए कार्यक्रम करेगी. फिर सभी विधायक अपना-अपना नेता चुनेंगे और फिर एनडीए के विधायक मिलकर अपना नेता चुनेंगे. हालांकि जब दिलीप जायसवाल से नीतीश कुमार के सीएम बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

बिहारनीतीश कुमार
अगला लेख