Begin typing your search...

बिहार की वो 12 सीटें जहां 1000 से कम वोटों के अंतर से तय हुई हार और जीत, एक उम्‍मीदवार तो सिर्फ 27 वोटों से जीता

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 243 में से 12 सीटों पर नतीजे 1000 से भी कम वोट से तय हुआ. दो सीटों पर 27 और 30 वोट से प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब हुए. इन सीटों पर हार-जीत के फैसले को लेकर शुक्रवार को देर शाम तक सस्पेंस बना रहा. जानें कम वोटों से हार जीत वाली सीटों का डिटेल.

बिहार की वो 12 सीटें जहां 1000 से कम वोटों के अंतर से तय हुई हार और जीत, एक उम्‍मीदवार तो सिर्फ 27 वोटों से जीता
X
( Image Source:  Facebook satish kumar and radha charan )

बिहार चुनाव 2025 में NDA की भारी जीत ने अधिकांश सीटों पर स्पष्ट अंतर दिखाया, लेकिन कुछ ऐसे विधानसभा क्षेत्र भी रहे, जहां जीत-हार का अंतर बहुत कम रहा. सिर्फ कुछ दर्जन या सौ वोटों में फैसला हुआ. ये क्लोज कॉन्टेस्ट सीटें चुनावी नतीजे की नाजुकता और लोकल पॉलिटिक्स की ताकत का प्रतीक भी बना. इन सीटों पर मतगणना के आखिरी राउंड तक परिणाम को लेकर सस्पेंस बना रहा, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हर वोट का महत्व कितना बड़ा होता है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए 243 में से 202 सीटें जीतीं. भाजपा ने 89 और जदयू ने 85 सीटें हासिल की. विपक्षी महागठबंधन को महज 35 सीटें मिलीं, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 25 सीटें ही नसीब हुईं. सीएम नीतीश कुमार 10वीं बार सत्ता में वापसी कर रहे हैं.

NDA की सुनामी के बीच 12 सीटों पर जीत का अंतर 1000 वोटों से कम रहा. ये सीटें हैं:

1. संदेश (भोजपुर): राधा चरण साह (जेडीयू) ने दीपू सिंह (आरजेडी ) को मात्र 27 वोटों से हराया.

2. अगिआंव (भोजपुर): महेश पासवान (बीजेपी) ने माले उम्मीदवार को 95 वोटों से हराया.

3. फारबिसगंज (अररिया): मनोज विश्वास (कांग्रेस) ने विद्यासागर केशरी (BJP) को 221 वोटों से मात दी.

4. रामगढ़ (कैमूर): सतीश कुमार सिंह यादव (BSP) ने अशोक कुमार सिंह (BJP) को 30 वोटों से पराजित किया.

5. चनपटिया (पश्चिम चंपारण): अभिषेक रंजन (कांग्रेस) ने उमाकांत सिंह (BJP) को 602 वोटों से शिकस्त दी.

6. जहानाबाद: राहुल कुमार (RJD) ने चंद्रेश्वर प्रसाद (JDU)) को 255 वोटों से हराया.

7. गोह (औरंगाबाद): अमरेंद्र कुमार (RJD) ने डॉ. रणविजय कुमार (BJP) को 767 वोटों से हराया.

8. बोध गया: कुमार सर्वजीत (RJD) ने श्यामदेव पासवान (LJP-राम विलास) को 881 वोटों से पराजित किया.

9. बख्तियारपुर (पटना): अरुण कुमार (लोजपा) ने अनिरुद्ध कुमार (राजद) को 981 वोटों से मात दी.

10. नवीनगर चेतन आनंद (जदयू) अमोद कुमार सिंह राजद 483

11. ढाका फैसल रहमान (राजद) पवन कुमार जायसवाल भाजपा 178

12 . बलरामपुर संगीता देवी लोजपा (राम विलास) मोहम्मद आदिल हसन एआईएमआईएम 389

बिहार चुनाव में इन करीब के नतीजों ने दिखाया कि हर वोट की अहमियत कितनी ज्यादा होती है. कुछ सीटों में गिनती प्वाइंट तक पहुंचने पर नतीजा पलट सकता है. ये सीटें राजनीतिक दृष्टिकोण से उच्च जोखिम वाली थीं. रामगढ़ सीट तो विवाद का कारण भी बना. यहां पर पुलिस ने बेकाबू बसपा समर्थकों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख