हाथ खींचते-खींचते कहीं कुर्सी न खींच लें सम्राट चौधरी? नीतीश की गलतियों पर पर्दा डालने के वीडियो वायरल
बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनका अजीबोगरीब व्यवहार सामने आया है. हाल ही में अमित शाह के साथ एक कार्यक्रम में वे एक महिला के साथ अनुचित हरकत करते दिखे, जिससे विपक्ष ने उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी लगातार उनकी गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.

बिहार की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो कल का ही है जब वह अमित शाह के साथ लोगों को सम्मानित कर रहे थे. इस वीडियो में नीतीश कुमार एक महिला के साथ अजीबोगरीब हरकत करते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते वे एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.
विपक्ष इस वीडियो को शेयर कर उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठा रहा है और कह रहा है कि नीतीश अब सरकार चलाने की स्थिति में नहीं हैं. हालांकि उनकी इस गलतियों पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर्दा डालते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में भी वो नीतीश कुमार का हाथ नीचे करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी वो बचाव करते नजर आए हैं. आइये देखते हैं ये वीडियो
छवि को पहुंच रहा नुकसान
हाल के महीनों में नीतीश कुमार का व्यवहार बार-बार चर्चा में रहा है. कभी मंच पर किसी नेता को डांटना, कभी बेतुके बयान देना और अब यह वायरल वीडियो इन सबने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है. हाल ही में नीतीश कुमार को कई मौकों पर हाथ जोड़ते और माफी मांगते देखा गया है. इससे उनकी राजनीतिक मजबूरी और घबराहट साफ झलकती है. वहां पर भी सम्राट चौधरी उन्हें टोकते नजर आए. इसपर विपक्षी दलों ने भी निशाना साधा था.राष्ट्रगान के समय भी किया था अटपटा व्यवहार
हाल ही में नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आए. इसके बाद विधानसभा में फोटोग्राफी के दौरान भी उनका अटपटा व्यवहार कैमरे में रिकॉर्ड हुआ. इन घटनाओं के चलते अब लोगों के बीच उनकी मानसिक स्थिति को लेकर सवाल उठने लगे थे.
सम्राट चौधरी का 'डैमेज कंट्रोल'
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इस विवाद से बचने की कोशिश में हैं. वायरल वीडियो में सम्राट चौधरी, महिला के कंधे से नीतीश कुमार का हाथ हटाते दिख रहे हैं, जो बताता है कि बीजेपी इस मुद्दे पर सावधानी बरत रही है. सम्राट चौधरी का यह कदम दिखाता है कि वे नीतीश कुमार की छवि को संभालने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या बीजेपी नीतीश की इन हरकतों का बोझ लंबे समय तक उठाएगी?
क्या बिहार की राजनीति करवट लेगी?
नीतीश कुमार की लगातार गलतियां और अनिश्चित व्यवहार उनके राजनीतिक करियर के लिए खतरे की घंटी बनते जा रहे हैं. क्या बीजेपी उन्हें अगले चुनाव तक बनाए रखेगी? या सम्राट चौधरी जल्द ही खुद मोर्चा संभालेंगे? बिहार की राजनीति में अगले कुछ महीने बहुत दिलचस्प होने वाले हैं.