Begin typing your search...

यह छल है, धोखा है... उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट से NDA में उठा सियासी तूफान; बीजेपी आज करने वाली थी सीटों का एलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन के बीच NDA में सीट शेयरिंग विवाद बढ़ गया है. आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है और मीडिया में चल रही खबरें झूठी हैं. बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला अभी अंतिम रूप नहीं पाया है. चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की सीटों को लेकर अटकलें तेज हैं, जिससे गठबंधन में हलचल बढ़ गई है.

यह छल है, धोखा है... उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट से NDA में उठा सियासी तूफान; बीजेपी आज करने वाली थी सीटों का एलान
X
( Image Source:  ANI/UpendraKushRLM )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 Oct 2025 10:28 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी कई मुद्दे सुलझे नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उनके सहयोगी दलों के बीच 200 से 203 सीटों पर फॉर्मूला लगभग तय माना जा रहा है, जबकि शेष 40-42 सीटें सहयोगी दलों के बीच बंटनी हैं. ऐसे समय में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का ट्वीट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुशवाहा ने लिखा कि “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए. वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है. अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है. आप लोग सजग रहिए.” इस बयान ने संकेत दिया कि सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में अभी अंतिम सहमति नहीं बनी है और मीडिया में चल रही खबरे पूरी तरह सत्य नहीं हैं.

बीजेपी की तैयारी और बैठकें

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति और रविवार को संसदीय बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है. इन बैठकों के बाद पार्टी के प्रत्याशियों की अंतिम सूची और सीट शेयरिंग फॉर्मूला घोषित किया जाएगा. इसके चलते कई विधायकों और संभावित उम्मीदवारों ने दिल्ली पहुंचकर चुनावी कैंप लगा लिया है, ताकि अंतिम फैसले के समय वे सक्रिय रहें.

सहयोगियों के बीच टकराव

सूत्र बताते हैं कि एनडीए में सीटों का फॉर्मूला इस प्रकार प्रस्तावित है: चिराग पासवान की लोजपा को 26 सीटें, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को 8 सीटें, और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 6 सीटें मिल सकती हैं. लेकिन कुशवाहा का ट्वीट स्पष्ट करता है कि आरएलएम अभी अंतिम निर्णय पर सहमत नहीं है, जिससे गठबंधन में हलचल बनी हुई है.

भाजपा ने कहा- सीट फॉर्मूला लगभग तय

बीजेपी बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार रात मीडिया से बातचीत में कहा कि घटक दलों के बीच सीट फॉर्मूला लगभग तय है और शनिवार की बैठक के बाद इसे औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के बयान ने इस घोषणा की तिथि पर सवाल खड़ा कर दिया है और एनडीए के भीतर सहयोगी दलों के बीच सामंजस्य बनाए रखना चुनौतीपूर्ण दिख रहा है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख