Begin typing your search...

पार्टी के बाद होगा घर का बंटवारा! घर तक पहुंची चाचा-भतीजा की लड़ाई, पशुपति पारस ने भाभी को क्यों किया बेघर?

दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार में संपत्ति विवाद गहरा गया है. उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने घर के बंटवारे की मांग की है, क्योंकि उनके कमरों में ताले जड़ दिए गए हैं. मामला खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव से जुड़ा है. चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच पहले राजनीतिक मतभेद थे, अब पारिवारिक संपत्ति विवाद भी बढ़ गया है.

पार्टी के बाद होगा घर का बंटवारा! घर तक पहुंची चाचा-भतीजा की लड़ाई, पशुपति पारस ने भाभी को क्यों किया बेघर?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 1 April 2025 9:13 AM

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. पहले चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच राजनीतिक मतभेद चर्चा में रहे, लेकिन अब यह विवाद पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर गहरा गया है. रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने संपत्ति में अपने अधिकार की मांग उठाई है, क्योंकि उनके घर के कुछ कमरों में ताले जड़ दिए गए हैं.

राजकुमारी देवी का कहना है कि खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव में स्थित घर में उनके परिजनों ने जबरन ताले लगा दिए हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पशुपति पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी ने पहले ही खेत पर कब्जा कर लिया था और अब उन्हें घर से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है. राजकुमारी देवी ने मांग की है कि चिराग पासवान इस विवाद को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप करें और निष्पक्ष बंटवारा सुनिश्चित करें.

बीमार हैं राजकुमारी देवी

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह विवाद तब बढ़ा जब राजकुमारी देवी की तबीयत खराब होने के बावजूद उनके घर के कमरों में ताले लगा दिए गए. बताया जा रहा है कि वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर थीं और इस मुश्किल समय में उनके लिए घर से निकाले जाने का तनाव और बढ़ गया है. ग्रामीणों का मानना है कि यह विवाद जल्द सुलझना चाहिए, क्योंकि यह परिवार दिवंगत रामविलास पासवान की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा हुआ है.

राजनीति से पारिवारिक विवाद तक मामला

रामविलास पासवान के निधन के बाद, उनके बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस के बीच LJP के नेतृत्व को लेकर गंभीर मतभेद हो गए थे. यह विवाद बिहार की राजनीति से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चर्चा में रहा था. अब, परिवार के भीतर संपत्ति का यह नया विवाद एक और संघर्ष को जन्म दे सकता है, जिससे पासवान परिवार में दरार और गहरी हो सकती है.

चिराग पासवान ने भेजे पार्टी प्रतिनिधि

यह मामला केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तक भी पहुंच चुका है. उन्होंने पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान और भांजे प्रिंस मृणाल को स्थिति का जायजा लेने के लिए शहरबन्नी भेजा है. हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन परिवार में चल रहे तनाव को देखते हुए जल्द ही कोई कानूनी कदम उठाया जा सकता है.

रामविलास पासवान की दो शादियां

स्वर्गीय रामविलास पासवान ने दो शादियां की थी. पहली शादी राजकुमारी देवी से और दूसरी रीना शर्मा से. उनकी राजनीतिक विरासत के साथ-साथ पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा अब विवाद का कारण बन गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चिराग पासवान और पशुपति पारस इस विवाद को आपसी सहमति से सुलझाते हैं या फिर यह मामला कानूनी लड़ाई की ओर बढ़ता है.

बिहार
अगला लेख