क्या तेजस्वी यादव के पास 2 वोटर आईडी कार्ड है... संबित पात्रा ने पूछा सवाल, कहा- महागठबंधन का पूरा खेल एक्सपोज हो गया
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग (EC) पर आरोप लगाया कि बिहार में विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत प्रकाशित ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. हालांकि चुनाव आयोग ने तुरंत इसका खंडन करते हुए कहा कि तेजस्वी का नाम और EPIC नंबर (RAB0456228) सूची में पहले की तरह ही मौजूद है. इस पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सवाल उठाया कि क्या तेजस्वी यादव के पास दो वोटर ID हैं?
Sambit Patra targets Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार में विशेष संवीक्षा कार्यक्रम (Special Intensive Revision - SIR) के तहत जारी किए गए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम गायब होने का सनसनीखेज आरोप लगाया. हालांकि, चुनाव आयोग (EC) ने तुरंत इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि तेजस्वी का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मौजूद है. तेजस्वी के इस दावे को लेकर BJP ने बड़ा सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि क्या उनके पास दो वोटर ID और EPIC नंबर हैं?
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "तेजस्वी रोते रहे कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो क्या वह बिहार में चुनाव लड़ सकते थे? लेकिन चुनाव आयोग और पटना डीएम ने स्पष्ट किया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है और EPIC नंबर भी वैसा ही है."
ड्राफ्ट लिस्ट में दर्ज है तेजस्वी का EPIC नंबर
चुनाव आयोग के सूत्रों ने ANI को बताया कि तेजस्वी का नाम उसी EPIC नंबर (RAB0456228) के साथ ड्राफ्ट लिस्ट में दर्ज है, जो उन्होंने 2020 विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय दिया था. यही नंबर 2015 की वोटर लिस्ट में भी मौजूद था.
क्या तेजस्वी यादव के पास दो वोटर ID हैं?
संबित पात्रा ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस और RJD के नेता व कार्यकर्ता जो बूथ कैप्चरिंग और गुंडागर्दी के सहारे चुनाव जीतते थे, उनकी साजिश अब सबके सामने है. शायद यही कारण है कि महागठबंधन SIR के खिलाफ है." उन्होंने आगे कहा, "EPIC नंबर ड्राफ्ट लिस्ट में क्रमांक 416 पर दर्ज है, जो 2020 में नामांकन के दौरान दिया गया था. इसका मतलब है कि तेजस्वी यादव के पास दो EPIC नंबर हैं. क्या उनके पास दो वोटर ID हैं?"
दूसरा EPIC नंबर कहां से आया?
अब यह जांच की जा रही है कि यह दूसरा EPIC नंबर कहां से आया और क्या यह नंबर वास्तव में अस्तित्व में है या नहीं. EPIC यानी इलेक्शन फोटो आइडेंटिटी कार्ड, चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है और यह पहचान और मतदाता पात्रता का प्रमाण होता है.





