Begin typing your search...

हां, मुझे प्यार हो गया है... अनुष्का को लेकर पहली बार बोले तेजप्रताप यादव, कहा- दुश्मन घर में भी होते हैं

तेजप्रताप यादव ने पहली बार अनुष्का संग वायरल फोटो पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “हां, मुझे प्यार हुआ.” उन्होंने माना कि पोस्ट उन्होंने खुद साझा की थी और इसके लिए कोई पछतावा नहीं है. पार्टी से निकाले जाने के बाद भी उन्होंने भरोसा जताया कि जनता के दिल से उन्हें कोई नहीं मिटा सकता. अब वो बिहार की राजनीति में नए सफर की तैयारी कर रहे हैं.

हां, मुझे प्यार हो गया है... अनुष्का को लेकर पहली बार बोले तेजप्रताप यादव, कहा- दुश्मन घर में भी होते हैं
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 30 Jun 2025 10:03 AM IST

राजद के पूर्व नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आखिरकार उस वायरल तस्वीर और सोशल मीडिया पोस्ट पर चुप्पी तोड़ी है जिसने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में तेजप्रताप ने साफ कहा, “हां, मुझे प्यार हो गया है. हर इंसान कभी न कभी प्यार करता है.” उन्होंने माना कि उन्होंने खुद तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह अनुष्का नाम की लड़की के साथ दिखाई दे रहे थे.

तेजप्रताप ने यह भी स्वीकार किया कि यह पोस्ट उन्होंने खुद शेयर की थी और वह अपने फैसले पर शर्मिंदा नहीं हैं. “मैंने प्यार किया, यह कोई अपराध नहीं. जो भी कीमत चुकानी पड़ी, मैंने चुकाई.” उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी छवि पर क्या असर पड़ा. अब उनका फोकस केवल बिहार और वहां की जनता पर है.

दिल से कोई नहीं मिटा सकता मुझे: तेजप्रताप

तेजप्रताप ने दावा किया कि वह जनता के दिलों में बसे हुए हैं और कोई उन्हें वहां से नहीं हटा सकता. उन्होंने कहा, “राजनीतिक गलती हो सकती है, लेकिन जनता का प्यार स्थायी होता है. मैं पार्टी में जरूर वापस आऊंगा, यह लोगों की ताकत से होगा.”

दुश्मन तो घर में भी मिलते हैं

अपने निष्कासन और परिवार से कथित दूरी पर तेजप्रताप ने संकेत दिया कि उनके विरोधी सिर्फ बाहर नहीं, बल्कि घर के अंदर भी हैं. “दुश्मन हर कदम पर होते हैं, कभी-कभी अपने ही घर में होते हैं. लेकिन जनता सब देख रही है और वही मेरे असली शक्ति हैं.”

अनुष्का से जुड़ा विवाद और परिवार की चुप्पी

वायरल फोटो के बाद तेजप्रताप को पार्टी से बाहर कर दिया गया था. पूरा लालू परिवार ने इस मुद्दे पर दूरी बना ली थी. शुरुआत में तेजप्रताप ने दावा किया था कि उनका अकाउंट हैक हुआ है, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया कि उन्होंने तस्वीर खुद शेयर की थी.

भविष्य की राजनीति और जनता के भरोसे की बात

तेजप्रताप ने बताया कि वह जल्द ही राज्य भर की यात्रा पर निकलेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे. “यात्रा का नाम जल्द तय होगा, लेकिन मेरा लक्ष्य जनता से जुड़ाव बढ़ाना है. राजनीति में मेरी भूमिका क्या होगी, यह जनता तय करेगी- वही मेरा असली जनादेश है.”

तेज प्रताप यादवबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख