शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बिहार में उतारेंगे गौ रक्षक उम्मीदवार, योगी से पूछा- वेस्ट UP मिनी पाकिस्तान है तो जिम्मेदार कौन?
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बिहार में सियासी पारा बढ़ाते हुए घोषणा की है कि वह हर विधानसभा सीट पर गौ रक्षक उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के हालातों का हवाला देते हुए योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि वेस्ट यूपी को मिनी पाकिस्तान बनने के लिए जिम्मेदार कौन है. अगर उनके रहते ऐसा हुआ तो यह चिंता का विषय है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीति चरम पर है. इस बीच ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने एलान किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर गौ रक्षक उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने पूर्णिया में कहा कि आजादी के बाद से जितनी सरकारें बनीं, वे सभी गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने में विफल रही हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राजनेताओं पर धर्म की चार वर्ण व्यवस्था को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के मुताबिक, गौ-रक्षा के लिए जरूरी है कि देश मे सनातन राजनीति की शुरुआत हो. यह देश सनातनियों का है और यहां 80 करोड़ सनातनी रहते हैं. सनातनियों की भी अपनी राजनीतिक धारा होनी चाहिए. यहां रूस, चीन और अमेरिकी विचारधारा की राजनीति तो चलती है लेकिन इस देश में सनातनी विचारधारा की कोई अहमियत नहीं है.'
PM पर साधा निशाना, लोक उन्हें वोट क्यों दें?
शंकराचार्य ने पीएम मोदी का बिना नाम लिए बगैर पूर्णिया में उन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को उनके द्वारा दिए घुसपैठियों से संबंधित बयान हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि हाल ही में यहां एक बड़े नेता आये थे और कह रहे थे कि यहां घुसपैठ हो रही है. कहा कि कैसे घुसपैठ हो रही है, मतलब तुम रोक नही पा रहे हो! इसलिए तो तुम्हे दंडित किया जाना चाहिए. जब घुसपैठ हो रही है तो हम तुम्हें क्यों वोट दें? यह सरकार कमजोर सरकार है.
यहां तो मामला ही कुछ अलग है
उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे. रामभद्राचार्य जी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा है कि पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान बन गया है. 7 साल से वहां योगी आदित्यनाथ हैं. इसका मतलब उनके राज में मिनी पाकिस्तान बन गया है. यह आपत्तिजनक है. अगर वे उसे नहीं रोक पा रहे हैं तो वे कमजोर हैं. इसका मतलब है कुछ अलग ही सांठगांठ है. उन्होंने वेस्ट यूपी के मुस्लिम बहुल इलाकों को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
माता सीता की स्थली पुनौरा धाम से गौ मतदाता संकल्प यात्रा की शुरूआत करने वाले जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गौ रक्षा पर बल देते हुए सभी दलों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कोई भी दल गौ रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है. लिहाजा गौ रक्षा के लिए वे हर विधानसभा क्षेत्र से गौ रक्षक प्रत्याशी को मैदान में उतरेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी आरोप लगाए. उन्होंने गौ हत्या के लिए आजादी के बाद से अब तक के सरकार को जिम्मेदार बताया.
सनातनियों को बांटने का लगाया आरोप
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राजनेताओं के कारण और तथाकथित उनकी राजनीति के कारण हमारा सनातन धर्म प्रभावित हो रहा है. हमारे धर्म मे चार वर्ण की व्यवस्था है, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र. वेदों में स्पष्ट कहा गया है कि चारों वर्ण भगवान से पैदा हुए हैं, मतलब सभी भाई-भाई हैं. लेकिन इन बातों को तोड़-मरोड़ कर सनातन धर्म के लोगों को ही एक दूसरे के सामने खड़ा किया जा रहा है और जिससे सनातन धर्म कमजोर हो रहा है.
सरकार गाय काटने के लिए दे रही लाइसेंस
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जिस गाय को माता का दर्जा प्राप्त है, जिसे हम पूजते हैं, हमारे ही देश में उसकी बोटी-बोटी काटकर बेची जा रही है. डॉलर के लिए सरकार उसे काटने का लाइसेंस दे रही है. ये सरकार हम सनातनियों के वोट से ही बनती है और हमारा वोट लेकर हमारी मां को ही काटोगे, यह दुष्टता आजादी के बाद से लगातार हो रही है.