RJD नेता सुनील सिंह का विवादित बयान, कहा- जनादेश से छेड़छाड़ हुई तो बिहार में नेपाल-बांग्लादेश जैसे हालात होंगे; FIR दर्ज
बिहार चुनाव नतीजों से पहले आरजेडी नेता सुनील सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर जनादेश के साथ छेड़छाड़ हुई, तो बिहार में नेपाल और बांग्लादेश जैसे प्रदर्शन होंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 140 से 160 सीटें जीतने जा रही है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. सुनील सिंह के बयान पर विवाद बढ़ गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस बीच, एग्जिट पोल्स एनडीए को बढ़त देते हुए करीबी मुकाबले का संकेत दे रहे हैं.
RJD leader Sunil Singh: बिहार चुनाव परिणामों से ठीक पहले राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने चुनाव अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जनता के जनादेश के साथ छेड़छाड़ की गई, तो बिहार में नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी जनविद्रोह की स्थिति पैदा हो सकती है.
सुनील सिंह ने वोटों की गिनती में शामिल अधिकारियों से कहा कि वे जनता के फैसले का सम्मान करें और किसी भी तरह की हेराफेरी से बचें. उन्होंने कहा, “साल 2020 में हमारे कई उम्मीदवारों को जबरन हराया गया था. इस बार हमने अपने सभी एजेंटों और गिनती अधिकारियों से कहा है कि अगर जनता के जनादेश को हराने की कोशिश हुई, तो बिहार की सड़कों पर वही दृश्य दिखेंगे जो आपने नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में देखे थे.”
'हमारी पार्टी 140 से 160 सीटें जीतने जा रही है'
आरजेडी एमएलसी ने कहा कि हमारी पार्टी 140 से 160 सीटें जीतने जा रही है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने जनता की भावना के खिलाफ काम किया, तो आम लोग सड़कों पर उतर जाएंगे. उनके इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
सुनील सिंह के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में एफआईआर दर्ज
चुनाव आयोग के निर्देश पर सुनील सिंह के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. प्रशासन ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप और चुनाव अधिकारियों को डराने की कोशिश बताया है. वहीं, आरजेडी नेताओं का कहना है कि उनका मकसद केवल निष्पक्ष गिनती की अपील करना है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ सीटों पर प्रशासनिक दबाव डालने की कोशिश की जा रही है.
बिहार में राजनीतिक माहौल बेहद तनावपूर्ण
इस बीच, बिहार में राजनीतिक माहौल बेहद तनावपूर्ण है. ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने एनडीए को बढ़त दी है, जबकि कुछ सर्वे करीबी मुकाबले की संभावना जता रहे हैं. Axis My India के सर्वे के अनुसार, एनडीए को 121 से 140 सीटें, जबकि महागठबंधन (RJD-कांग्रेस) को 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान है. बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एनडीए का वोट शेयर 2020 के 37% से बढ़कर 2025 में 43% तक पहुंच सकता है, जबकि महागठबंधन को 41% वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है. अब सबकी निगाहें नतीजों के दिन पर टिकी हैं, जब यह साफ होगा कि बिहार की जनता ने किस पर भरोसा जताया- तेजस्वी यादव की अपील पर या नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर...





