दरभंगा में राहुल मर्डर के बाद सोशल मीडिया पर कोहराम, मृतक की पत्नी बोली - 'पापा इंसान नहीं जल्लाद', फांसी दो
दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में हुए सनसनीखेज मर्डर केस ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. मृतक की पत्नी का दर्दनाक बयान सामने आया है. बीएससी सेकेंड ईयर छात्र राहुल कुमार की पत्नी तनु प्रिया झा ने बाप प्रेम शंकर झा समेत सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की अपील की है. कुछ लोगों ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात है.
बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में बीएससी सेकंड ईयर के स्टूडेंट राहुल मंडल की पत्नी तनु प्रिया झा के सामने हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा है. लोग लड़की के बाप प्रेम शंकर झा समेत सभी आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं. कुछ लोग बिहार चुनाव नजदीक होने के कारण इस हत्याकांड को जाति से तो कुछ लोग इस घटना को को पहलगाम आतंकी हमले के जोड़कर देख रहे हैं. वहीं, मृतक छात्र राहुल मंडल की पत्नी और बीएससी की छात्रा तनु प्रिया ने कहा, 'पापा इंसान नहीं जल्लाद हैं.'
सुशासन राज’ में इंसाफ कब?
मृतक की पत्नी तनु प्रिया को पति की हत्या के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है. हो भी क्यों नहीं! जब पति का कत्ल उसकी आंखों के सामने कर दिया जाए तो ऐसा होना स्वाभाविक है. वो भी हत्यारा लड़की का पिता और उसके परिवार वाले हों तो यह और शर्मसार करने वाली घटना है. इस मामले तनु प्रिया झा का कहना है कि बिहार के ‘सुशासन राज’ में इंसाफ कब? मेरे पति की हत्या इसलिए हुई क्योंकि वो तथाकथित सवर्ण जाति से नहीं आते थे. उन्हें ओबीसी होने की सजा मिली.
बीएससी सेकेंड ईयर के छात्र राहुल की हत्या के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्रों से लेकर आम लोग तक इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. सभी लोग इंसाफ तनु प्रिया झा और मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक बार फिर मोहब्बत हार गई. एक कहानी फिर अधूरी रह गई.
मानवता के नाम पर सबसे बड़ा अपराध
सोशल मीडिया यूजर @UmarPat87072613 बेटी के पति की हत्या करने वाला इंसान ने जल्लाद ही हो सकता है. यही बात तनु ने भी अपने बयान में कहा है. वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर @imArshit का कहना है कि जाति के नाम पर प्यार की हत्या कर देना मानवता का सबसे बड़ा अपराध है. तनु प्रिया झा और राहुल मंडल की कहानी बताती है कि हिंदू होना काफी नहीं, जातिवाद अब भी जिंदा है.जब तक जाति जिंदा है, तब तक हिंदू एकता सिर्फ एक भ्रम है.
कब तक मर्यादा के नाम पर होती रहेगी हत्या?
सुनंद सरकार एक्स पर लिख्शा है कि तनु प्रिया झा बनगांव सहरसा की रहने वाली थी. वह DMCH में BSC Nursing फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. उसी कॉलेज में सेकंड ईयर में पढ़ने वाले राहुल मंडल से उसे प्यार था. लड़की ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली. लड़की के पिता ने अपनी बेटी के पति को गोली से मार दिया. राहुल अब इस दुनिया में नहीं रहा. कब तक जात-पात, ऊंच-नीच, झूठी मर्यादा और तथाकथित इज्जत के नाम पर इस तरह घटना होती रहेगी?
मर्डर की घटना से सबक ले समाज
ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो राहुल की हत्या को जायज ठहराने से नहीं चूक रहे. ऐसे ही एक यूजर @thakur98aarav ने लिखा है कि तनु प्रिया झा के पिता ने जो किया है, उससे समाज को उनसे सबक लेना चाहिए, जिस बेटी को मां ने 9 महीने पेट में रखा, मां-बाप ने पाल पोश कर बड़ा किया, पढ़ाया लिखाया, उसका अपनी बेटी पर कोई हक नहीं. किसी को अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करना चाहिए.
बाप ने पढ़ने भेजा था या शादी करने?
एक अन्य यूजर @Itspriyanshu22 ने एक्स पर कहा है कि ये तनु प्रिया झा Bsc फर्स्ट ईयर की छात्रा है. इस हिसाब से इसकी उम्र 19 साल होगी. एक साल सीनियर से प्यार किया और शादी भी कर ली. अभी न खुद कमा रही है और न लड़का, भविष्य का कुछ पता नहीं. पिता ने फीस देके पढ़ने भेजा था या शादी करने?
बता दें कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज में काले कपड़े पहन कर मुंह पर नकाब और मास्क लगाए प्रेम शंकर झा नाम का शख्स कॉलेज परिसर में घुसा. वो इसी कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर के स्टूडेंट राहुल मंडल को किसी बहाने से अपने पास बुलाता है. फिर उसके सीने में गोली उतार देता है. प्रेम शंकर झा की बेटी तनु प्रिया भी उसी कॉलेज की बीएससी फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है. राहुल मंडल को जैसे ही गोली लगी, पत्नी की गोद में जा गिरता है. अपनी मोहब्बत को अपनी गोद में आखिरी सांस गिनते देख रही तनु प्रिया बेसुध हो गई. जैसे तैसे लोगों ने राहुल को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में राहुल मोहब्बत की जंग हार गया और अब इस जंग को अकेले तनु प्रिया लड़ रही है. तनु प्रिया हर दर से गुजारिश कर रही है. हर जांच एजेंसी से इंसाफ की गुहार लगा रही है. तनु खुलासा किया है कि उसके घरवालों ने धमकी दी थी कि वो उनकी बेटी है, उसे तो नहीं मार पाएंगे, लेकिन उसके पति की जान ले लेंगे. तनु ने अपने ही घरवालों के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करवाई थी.





