Begin typing your search...

बिहार में खुली स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल! खगड़िया में मोबाइल की रोशनी में मरीज का इलाज, अस्पताल में अंधेरा ही अंधेरा...

Khagaria News: खगड़िया में एक रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति का इलाज परिजन अस्पताल में करवाने गए. करीब 2 घंटे तक मरीज को डॉक्टर देखने नहीं आया. फिर 6 बजे कुछ स्टाफ आया और मोबाइल की टॉर्च जलाकर इसका इलाज करने लगे.

बिहार में खुली स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल! खगड़िया में मोबाइल की रोशनी में मरीज का इलाज, अस्पताल में अंधेरा ही अंधेरा...
X
( Image Source:  meta ai )

Khagaria News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की रैली और संबोधन का सिलसिला शुरू हो चुका है. जनता को लुभाने के लिए पार्टियां बड़े-बड़े वादे कर रही है. इस बीच राज्य के खगड़िया जिले से स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती खबर सामने आई है. यहां पर एक मरीज का इलाज मोबाइल की टोर्च लाइट में किया गया.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, खगड़िया के इमरजेंसी वार्ड का है. वार्ड में 11 अगस्त की शाम 6 बजे से एक फोटो सामने आई. टोर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उनका चेकअप हो रहा है. यह स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली नहीं तो और क्या है.

क्या है मामला?

मरीज की एक्स-रे रिपोर्ट डॉक्टर मोबाइल की टॉर्च लाइट ऑन करके पढ़ रहे हैं. क्योंकि अस्पताल में बत्ती गुल है. चारों ओर बस अंधेरा ही अंधेरा है. कुछ मरीज फर्श पर ही बैठे नजर आए. दवाईयों के लिए भी मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है. जनता जो खुद से अपना इलाज नहीं करवा पा रही है वो क्या वोट देने पर विचार करेगी. उनकी परेशानी सरकार तक कब पहुंचेगी सब इसी बात का इंतजार कर रहे हैं.

अस्पताल में नहीं है OPD?

खगड़िया में एक रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति का इलाज परिजन अस्पताल में करवाने गए. वह डॉक्टर हो ढूंढने लगे स्टाफ की संख्या में कम दिख रही थी. करीब 2 घंटे तक मरीज को डॉक्टर देखने नहीं आया. फिर 6 बजे कुछ स्टाफ आया और मोबाइल की टॉर्च जलाकर इसका इलाज करने लगे. इस घटना से मरीज के परिजन काफी गुस्से में आ गए. उनका कहना था कि सरकार अगले चुनाव की तैयारी में लगी है और यहां स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर अंधेरा ही अंधेरा छाया है.

बाढ़ से हाल-बेहाल

खगड़िया में स्वास्थ्य सुविधाएं ही नहीं बल्कि मूलभूत सुविधाओं की कमी भी होने दिखाई दे रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, इससे कई गांव में बाढ़ आ गई है. बहुत से घर तो पानी में डूब गए हैं. ग्रामीण सरकार ने आर्थिक सहायता की गुहार लगा रहे हैं. पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान सहित अन्य नेता बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे और जनता से उनकी समस्या सुनी. एक ने कहा, अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख