Begin typing your search...

राहुल गांधी की बैठक में हंगामा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प; पूर्व MLA ने अखिलेश समर्थक को दौड़ाकर पीटा- VIDEO

बिहार की राजधानी पटना में ​7 अप्रैल को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बैठक के दौरान पार्टी कार्यालय में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. सूत्रों के अनुसार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के एक समर्थक की पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के समर्थकों ने पिटाई कर दी. यह घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी सदाकत आश्रम में बैठक कर रहे थे. बैठक के बाद राहुल गांधी सीधे पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

राहुल गांधी की बैठक में हंगामा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प; पूर्व MLA ने अखिलेश समर्थक को दौड़ाकर पीटा- VIDEO
X
( Image Source:  X )

Rahul Gandhi Patna meeting Congress workers clash: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बिहार पहुंचे. यहां उन्होंने बेगूसराय में व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट की शुरुआत की और 'नौकरी दो, पलायन रोको' मार्च में शामिल हुए. इसके बाद राहुल ने राजधानी पटना के कांग्रेस कार्यालय पर बैठक की. हालांकि, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रीगा से पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना किसी कार्यकर्ताओं को दौड़ा रहे हैं. इस दौरान दोनों गिर जाते हैं, जिस पर टुन्ना सिंह युवक को पीटने लगते हैं. यह घटना सदाकत आश्रम परिसर की बताई जा रही है.

राहुल ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को किया संबोधित

राहुल ने पटना में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करने के बाद के बाद सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

अखिलेश सिंह के समर्थक को टुन्ना समर्थकों ने दौड़ाकर पीटा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब राहुल बैठक कर रहे थे, तभी कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के समर्थक पर पूर्व विधायक टुन्ना के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा, जिस पर टुन्ना समर्थक भड़क गए. उन्होंने अखिलेश के समर्थक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

पिछले महीने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए थे अखिलेश सिंह

बता दें कि इस नजारे को देखकर कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता हैरान रह गए. पिछले महीने ही अखिलेश सिंह को हटाकर कांग्रेस ने राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जो दलित वर्ग से आते हैं. वहीं, राहुल बैठक के बाद सीधे पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

Politicsबिहार विधानसभा चुनाव 2025राहुल गांधीबिहार
अगला लेख