2019 में वर्दी, फिर इस्तीफा; 28 साल की उम्र में IPS की नौकरी छोड़ने वाली कौन हैं 'लेडी सिंघम' काम्या मिश्रा?
Profile IPS Kamya Mishra: बिहार में एक और तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी ने नौकरी छोड़ दी है. काम्या मिश्रा, जो 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी थीं, उन्होंने पिछले साल अगस्त में अपने पद से इस्तीफा दिया था. अब राष्ट्रपति ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दे दी है.

Profile IPS Kamya Mishra: बिहार में एक और तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी ने नौकरी छोड़ दी है. काम्या मिश्रा, जो 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी थीं, उन्होंने पिछले साल अगस्त में अपने पद से इस्तीफा दिया था. अब राष्ट्रपति ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दे दी है. काम्या मिश्रा ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया. इससे पहले बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिपदीप लांडे भी आईजी पद से इस्तीफा दे चुके हैं.
काम्या मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी शिक्षा में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया. महज 22 साल की उम्र में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी और देशभर में 172वीं रैंक हासिल कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयनित हुई थीं.
2019 में बनीं आईपीएस, बिहार कैडर में मिला मौका
काम्या मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की थी. 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 172वीं रैंक हासिल की. शुरुआत में उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर मिला था, लेकिन बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में हो गया. बिहार पुलिस सेवा में शामिल होने के बाद काम्या मिश्रा ने अपनी कार्यशैली से काफी नाम कमाया. उनकी छवि एक ईमानदार, कड़क और कर्मठ अधिकारी की बनी. बिहार में रहते हुए उन्होंने कई अहम मामलों की जांच की और अपनी कार्यकुशलता के कारण सुर्खियों में रहीं.
बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल, 12वीं में 98% अंक
काम्या मिश्रा का शैक्षणिक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. वे ओडिशा की रहने वाली हैं और स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में काफी मेधावी थीं. उन्होंने अपनी 12वीं कक्षा में 98% अंक हासिल किए थे. यूपीएससी की तैयारी में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर पहले ही प्रयास में 22 साल की उम्र में आईपीएस बनने का सपना पूरा किया. उनके परिवार में भी शिक्षा को लेकर हमेशा जागरूकता रही और उन्होंने भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाया.
आईपीएस बनने के बाद बिहार में बेहतरीन कार्यकाल
काम्या मिश्रा को बिहार कैडर मिलने के बाद, उन्होंने राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. उनके नेतृत्व में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर कई सुधार किए गए. बिहार में तैनाती के दौरान उन्होंने कई माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और अपराध पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें जनता और प्रशासन दोनों से सराहना मिली. हालांकि, उन्होंने पिछले साल अगस्त में अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था, जिसे अब जाकर मंजूरी मिली है.
पति भी हैं आईपीएस अधिकारी
काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं. वह 2021 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस हैं. दोनों की शादी के बाद भी उनकी प्रोफेशनल जिम्मेदारियों में कोई बाधा नहीं आई थी. हालांकि, पारिवारिक कारणों से काम्या ने पुलिस सेवा से इस्तीफा देने का फैसला किया. कहा जा रहा है कि वे अपने निजी जीवन और परिवार को अधिक समय देना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया.
पारिवारिक कारणों से लिया इस्तीफे का फैसला
काम्या मिश्रा के इस्तीफे को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उन्होंने खुद स्पष्ट किया कि उन्होंने यह निर्णय पूरी तरह निजी कारणों से लिया है. उनका कहना था कि आईपीएस की नौकरी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है और इसमें पारिवारिक जीवन को समय देना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया. उनके इस फैसले से बिहार पुलिस में एक महत्वपूर्ण स्थान खाली हो गया है. काम्या की कार्यशैली और उनके नेतृत्व में किए गए सुधारों को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे.