Begin typing your search...

कौन थे राजेश शाह, जिनकी हत्या का आरोप प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर लगाया? जानिए 18 साल पुराने मामले की पूरी कहानी

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर 2007 में राजेश शाह की हत्या करवाने का गंभीर आरोप लगाया है. यह हत्या जमीन विवाद को लेकर कराई गई थी. मंच पर मृतक की मां और बहन भी मौजूद रहीं. उन्होंने भी न्याय की मांग की. प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर अपराधियों को जिम्मेदारी देने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार पुलिस अपराध की बजाय शराब मामलों में व्यस्त है. आइए, जानते हैं कि राजेश साह कौन हैं...

कौन थे राजेश शाह, जिनकी हत्या का आरोप प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर लगाया? जानिए 18 साल पुराने मामले की पूरी कहानी
X
( Image Source:  x/jansuraajonline )

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 2007 में राजेश शाह नामक व्यक्ति की हत्या करवाई थी. इस दौरान मंच पर मृतक की मां अमला देवी और बहन रीता कुमारी भी मौजूद थीं.

प्रशांत किशोर ने बताया कि राजेश शाह ने गांव की जमीन की खरीद-बिक्री का विरोध किया था, जिसे दिलीप जायसवाल जबरन कब्जाना चाहते थे. इसके बाद 2007 में भीड़ के नाम पर राजेश की हत्या करवा दी गई. उन्होंने कहा कि एक साल तक इस मामले में कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई थी.


राजेश शाह कौन थे?

राजेश शाह बिहार के किशनगंज जिले के मोतीबाग इलाके के निवासी थे. 2007 में उनकी हत्या कर दी गई. इसे लेकर प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी ऐसे व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपराध को समर्थन नहीं दे रही? उन्होंने कहा, “2014 के बाद की बीजेपी में जिम्मेदारी तय करने की कोई परंपरा नहीं रह गई है – चाहे पुल गिरे या अपराध हो जाए, कोई जवाबदेह नहीं होता.”


पीड़ित परिवार की गुहार

मां अमला देवी ने कहा, “दिलीप जायसवाल ने मेरे बेटे की हत्या करवाई, मुझे अंतिम बार उसका चेहरा तक नहीं देखने दिया गया.” बहन रीता कुमारी ने आरोप लगाया कि पुलिस भी इस मामले में मिली हुई थी.

मेडिकल कॉलेज घोटाले का दावा

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि दिलीप जायसवाल के मेडिकल कॉलेज से फर्जी डिग्री लेकर कई नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चे डॉक्टर बने हैं. उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही इन सभी के नामों की सूची सार्वजनिक करूंगा.”


बिहार पुलिस पर भी निशाना

किशोर ने कहा, “बिहार पुलिस अपराध की बजाय शराब पकड़ने में व्यस्त है. डीजीपी कह रहे हैं कि किसान खाली हैं, इसलिए कॉन्ट्रैक्ट किलिंग कर रहे हैं- ये बयान शर्मनाक है.”

दिलीप जायसवाल ने आरोपों को किया खारिज

दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि छह जुलाई से मेरी छवि को धूमिल करने के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं. जनता को गुमराह करने के लिए तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. सभी आरोप झूठे, निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025प्रशांत किशोरबिहारPolitics
अगला लेख