Begin typing your search...

जहां से हारे पावर स्टार पवन सिंह, वहीं से चुनाव लड़ने जा रही पत्नी ज्योति सिंह, किस पार्टी से मिला टिकट?

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है. ज्योति सिंह के लगातार काराकाट दौरे और राजनीतिक मुलाकातों ने सियासी माहौल गरमा दिया है. इससे पहले वे पति पवन सिंह से विवाद के चलते चर्चा में रही थीं. अब उनके राजनीति में उतरने की अटकलों ने सभी दलों की रणनीति बदल दी है. राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि अगर ज्योति चुनाव लड़ती हैं, तो काराकाट में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

जहां से हारे पावर स्टार पवन सिंह, वहीं से चुनाव लड़ने जा रही पत्नी ज्योति सिंह, किस पार्टी से मिला टिकट?
X
( Image Source:  X/ChapraZila & PawanSingh909 )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 19 Oct 2025 7:28 AM

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अब सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके निजी जीवन से ज्यादा राजनीति है. खबर है कि ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. सभी प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिससे अब उनके किसी दल से टिकट मिलने की संभावना लगभग खत्म हो गई है. लगातार उनके काराकाट पहुंचने से यह अटकलें और तेज हो गई हैं कि वह चुनावी रण में उतरने की तैयारी में हैं.

काराकाट सीट पर पहले से ही मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. जनसुराज सहित अन्य दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में अगर ज्योति सिंह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरती हैं, तो वोटों का समीकरण बदल सकता है. ज्योति सिंह का नाम क्षेत्र में तेजी से चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि वह पहले भी लोगों के बीच सामाजिक मुद्दों पर मुखर रही हैं.

विवाद से राजनीति तक की राह

कुछ समय पहले ज्योति सिंह का नाम तब चर्चा में आया था जब उन्होंने अपने पति पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. लखनऊ स्थित उनके घर के बाहर हुए उस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें ज्योति भावुक होकर रोती-बिलखती दिखी थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि पवन सिंह उन्हें घर में घुसने नहीं दे रहे. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी थी और लोगों की सहानुभूति ज्योति सिंह की ओर झुक गई थी.

पवन सिंह की सफाई और सोशल मीडिया वार

पवन सिंह ने उस विवाद के बाद फेसबुक पर लंबा पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने बताया कि ज्योति सिंह से उनकी शालीन बातचीत हुई थी और उन्होंने पुलिस को केवल एहतियात के तौर पर बुलाया था. पवन ने लिखा था कि उनके जीवन में जनता ही भगवान है, और वे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते. उन्होंने यह भी दावा किया था कि ज्योति सिंह बार-बार उनसे चुनाव में मदद की बात कह रही थीं, जो उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं था.

ज्योति सिंह को मिला पब्लिक सपोर्ट

विवाद के बाद भी ज्योति सिंह ने खुद को पीड़ित महिला की छवि के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे उन्हें काफी पब्लिक सपोर्ट मिला. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनके समर्थन में पोस्ट लिखे और पवन सिंह को आड़े हाथों लिया. अब जब उनके राजनीति में आने की चर्चा तेज हुई है, तो यह सहानुभूति उनकी सबसे बड़ी पूंजी बन सकती है.

चुनावी समीकरण पर असर

अगर ज्योति सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में काराकाट से चुनाव लड़ती हैं, तो यह सीट त्रिकोणीय मुकाबले में बदल सकती है. पवन सिंह पहले ही इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रह चुके हैं, और अब उनकी पत्नी का राजनीति में उतरना सियासी हलकों में नई कहानी लिख सकता है. फिलहाल ज्योति ने चुनाव लड़ने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके बढ़ते दौरे और गतिविधियों से यह साफ है कि काराकाट की राजनीति में बड़ा मोड़ आने वाला है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025पवन सिंह
अगला लेख