Patna Metro का ट्रायल पूरा, नवरात्र में उद्घाटन, जानें किराए से लेकर रूट तक की डिटेल
पटना मेट्रो का पहला कॉरिडोर भूतनाथ से ISBT तक सफल ट्रायल पूरा कर चुका है. नवरात्र 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर सकते हैं. मेट्रो प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. किराया बेहद किफायती रखा गया है. तीन प्रमुख स्टेशन भूतनाथ, जीरो माइल और ISBT पूरी तरह तैयार हैं. सुरक्षा व तकनीकी तैयारियां पूरी हैं. पटनावासियों को अब ट्रैफिक जाम से राहत और तेज, सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलने वाला है.

पटना मेट्रो अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है. भूतनाथ से ISBT तक का पहला कॉरिडोर ट्रायल रन में सफल रहा है, जिससे राजधानीवासियों को लंबे समय से जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जगी है. अधिकारियों का कहना है कि नवरात्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पटना मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं. यह प्रोजेक्ट शहर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बड़ा बदलाव लेकर आएगा.
मंगलवार को एलिवेटेड कॉरिडोर पर मेट्रो का सफल ट्रायल किया गया. आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने सुरक्षा व तकनीकी तैयारियों का निरीक्षण किया. फिलहाल तीन मुख्य स्टेशन- भूतनाथ, जीरो माइल और ISBT लगभग पूरी तरह तैयार हैं. लाइटिंग, एंट्री-एग्जिट गेट और तकनीकी उपकरणों की इंस्टॉलेशन का काम अंतिम चरण में है.
दुर्गापूजा में उद्घाटन की संभावना
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पटना मेट्रो का उद्घाटन दुर्गापूजा 2025 के दौरान होने की संभावना है. इस मौके पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं ताकि उद्घाटन समारोह के दौरान और आम जनता के लिए यात्रा में कोई रुकावट न हो.
सुबह 8 से रात 10 बजे तक सेवा
पटना मेट्रो प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक (14 घंटे) यात्रियों की सेवा करेगी. एक फेरा पूरा करने में लगभग 20 मिनट का समय लगेगा. इसका मतलब है कि यदि कोई यात्री सुबह 8 बजे भूतनाथ स्टेशन से मेट्रो पकड़ता है, तो अगली मेट्रो उसी रूट पर लगभग 8:20 बजे उपलब्ध होगी.
किराया किफायती, सिर्फ 15 से 30 रुपये
शुरुआती चरण में पटना मेट्रो का किराया बेहद किफायती रखा गया है. एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक का किराया केवल 15 रुपये है, जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम किराया 30 रुपये तय किया गया है. भविष्य में कॉरिडोर को मलाही पकड़ी तक बढ़ाए जाने पर किराए में थोड़ी वृद्धि हो सकती है.
यात्रियों को बड़ी राहत, अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार
पटना शहर लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है. मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा. अधिकारियों ने स्टेशन के टिकटिंग सिस्टम, प्रवेश और निकास द्वार पूरी तरह तैयार कर लिए हैं. अब बस उद्घाटन समारोह का इंतजार है, जो राजधानीवासियों का सपना सच करेगा.