दिल्ली मेट्रो में सफर हुआ महंगा! 8 साल बाद बढ़ा इतना किराया, उठे सवाल- सुविधा कब बढ़ेगी?
दिल्ली मेट्रो के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर यात्रियों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. कुछ लोगों ने सवाल किया कि आखिर अतिरिक्त सुविधा दिए बिना किराया क्यों बढ़ाया गया?.
दिल्ली वालों के लिए मेट्रो से सफर करना अब पहले से महंगा हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 से टिकट किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी करीब 8 साल बाद की गई है. इससे पहले साल 2017 में मेट्रो का किराया बढ़ाया गया था. डीएमआरसी ने सोशल मीडिया पर एक यात्री के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किराए में की गई यह बढ़ोतरी बहुत मामूली है.
सभी मेट्रो लाइनों पर अब टिकट का दाम 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ जाएगा। हालांकि एयरपोर्ट लाइन पर यह बढ़ोतरी 5 रुपये तक होगी. संस्था ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखते हुए कहा, 'यह पुष्टि की जाती है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में 25 अगस्त 2025 से संशोधन किया जाएगा। यह संशोधन नाममात्र का होगा.'
दिल्ली मेट्रो का नया किराया स्लैब
अब मेट्रो का किराया दूरी के हिसाब से इस प्रकार होगा-
0-2 किमी → ₹11
2-5 किमी → ₹21
5-12 किमी → ₹32
12-21 किमी → ₹43
21-32 किमी → ₹54
32 किमी से अधिक → ₹६४
इसके अलावा, रविवार और राष्ट्रीय छुट्टियों के लिए किराया थोड़ा कम रखा गया है. उन दिनों यात्रियों को यह दाम चुकाने होंगे:
0-2 किमी → ₹11
2-5 किमी → ₹11
5-12 किमी → ₹21
12-21 किमी → ₹32
21-32 किमी → ₹43
32 किमी से अधिक → ₹54
यात्रियों की प्रतिक्रिया
दिल्ली मेट्रो के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर यात्रियों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. कुछ लोगों ने सवाल किया कि आखिर अतिरिक्त सुविधा दिए बिना किराया क्यों बढ़ाया गया?. एक यात्री ने लिखा, 'मैं रोज़ाना 130 रुपये मेट्रो किराए में खर्च करता हूँ, अब यह बढ़कर 140 हो जाएगा. वेतन तो इतना नहीं बढ़ता लेकिन मेट्रो का किराया तुरंत बढ़ा दिया जाता है.' दूसरे यूज़र ने टिप्पणी की कृपया पूरा चार्ट दीजिए ताकि साफ-साफ पता चले कि किस दूरी पर कितना किराया लगेगा. यह गुप्त तरीके से क्यों बढ़ाया जा रहा है?.
पिछली बार कब बढ़ा था किराया?
डीएमआरसी ने आखिरी बार अपने किराए में संशोधन साल 2017 में किया था. उस समय न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 60 रुपये था. अब 25 अगस्त 2025 से लागू नए नियम के अनुसार न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम 64 रुपये हो गया है.





