Begin typing your search...

पीएम मोदी की बेंगलुरु को बड़ी सौगात, मेट्रो की नम्मा येलो लाइन शुरु, जानें लागत, रूट और किराया समेत सब कुछ

Bangalore Metro Yellow Line: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया. अब नम्मा मेट्रो लाइन 16 प्रमुख स्टेशनों के माध्यम से आरवी रोड को बोम्मासंद्र को जोड़ेगी. नए कॉरिडोर से शहर के तकनीकी और आवासीय केंद्रों के लिए तेज आवागमन, कम ट्रैफिक और बेहतर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा.

पीएम मोदी की बेंगलुरु को बड़ी सौगात, मेट्रो की नम्मा येलो लाइन शुरु, जानें लागत, रूट और किराया समेत सब कुछ
X
( Image Source:  Bangalore Metro Updates/ @WF_Watcher )

PM Modi Inaugurated Bengaluru Metro Yellow Line: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को बेंगलुरु के लोगों को बड़ी सौगात दिया. उन्होंने रविवार को बेंगलुरु मेट्रो की नम्मा येलो सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. बेंगलुरु के शहरी परिवहन में इसे एक बड़ी छलांग माना जा रहा है. दक्षिण बेंगलुरु में आरवी रोड से पूर्व में बोम्मासंद्र तक 19.15 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस लाइन में 16 एलिवेटेड स्टेशन हैं. इसे बनाने में लगभग 5,057 करोड़ की लागत आई है. मेट्रो की येलो लाइन अपनी निर्धारित समय सीमा 15 अगस्त से पहले ही शुरू हो जाएगी.

बेंगलुरु आरवी रोड से बोम्मासंद्र तक 19.15 किलोमीटर लंबे सेक्शन से शहर के लोगों को यात्रा में काफी आसानी होने की संभावना है. मेट्रो की नम्मा येलो लाइन सेवा शुरू होने से प्रतिदिन 8 लाख यात्रियों को लाभ मिलने का अनुमान है.

नम्मा येलो लाइन में हैं 16 स्टेशन

बेंगलुरु मेट्रो नम्मा येलो लाइन में कुल 16 स्टेशन हैं. इनमें आरवी रोड, रागी गुड्डा, जयदेव अस्पताल, बीटीएम लेआउट, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, बोम्मना हल्ली, होंगरा सैंड्रा, कुडलू गेट, सिंगा सैंड्रा, होसा रोड, बेरेटेना अग्रहारा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंफोसिस फाउंडेशन कोनप्पना अग्रहार, हुस्कुर रोड, हेब्बा गोदी और बोम्मासंद्र शामिल हैं.

10 रुपये से 90 रुपये तक देना होगा किराया

बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के अनुसार ट्रेनें प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगी. शुरुआत में 25 मिनट के अंतराल पर तीन चालक रहित ट्रेनें चलेंगी. इसमें सफर करने वालों को दूरी और स्टेशन के हिसाब से किराया 10 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 90 रुपये तक देना होगा.

सिटी के ट्रैफिक वाले हिस्से को करेगी कवर

बेंगलुरु नम्मा मेट्रो की येलो लाइन बेंगलुरु दक्षिण से आने-जाने वाले लोगों के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव है. यह लाइन सिल्क बोर्ड जंक्शन से होकर गुजरती है जो शहर का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला इलाका है. पिंक लाइन चालू होने के बाद येलो लाइन पर जयदेव अस्पताल एक इंटरचेंज स्टेशन होगा. ब्लू लाइन खुलने के बाद सेंट्रल सिल्क बोर्ड एक इंटरचेंज स्टेशन होगा. ब्लू मेट्रो सेंट्रल सिल्क बोर्ड से शुरू होकर बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर समाप्त होगी.

इसे बनाने पर कितना आया खर्च?

मेट्रो की नम्मा येलो लाइन परियोजना 5,057 करोड़ की लागत से बनी है. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नम्मा मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे, जो बेंगलुरु को जोड़ने वाला एक बड़ा विस्तार है। इस परियोजना को हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली है, जो शहरी बुनियादी ढांचे के समय पर क्रियान्वयन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

मेट्रो के तीसरे चरण की रखी आधारशिला

पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला रखी, जिसे ऑरेंज लाइन के नाम से भी जाना जाता है. यह परियोजना 44.65 किलोमीटर लंबी है, जिसमें कई नए कॉरिडोर और 31 स्टेशन शामिल हैं. इसकी अनुमानित लागत 15,611 करोड़ है और इसे 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

सिटी ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि

भूमि अधिग्रहण की बाधा और कोच की कमी के कारण वर्षों की देरी के बाद येलो लाइन का उद्घाटन बेंगलुरु के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है. शहर का मेट्रो नेटवर्क अब लगभग 96 किलोमीटर तक फैला है, और यह नया कॉरिडोर लाखों निवासियों के लिए रोजमर्रा की यात्रा को बेहतर बनाएगा.

India News
अगला लेख