लालू यादव को मैंने CM बनाया.... पप्पू यादव का बड़ा खुलासा; PM मोदी-PK और राहुल गांधी पर क्या कहा?
पूर्णिया से सांसद सांसद पप्पू यादव ने एक पॉडकास्ट में कई बड़े खुलासे किए, जिनमें उन्होंने दावा किया कि लालू यादव को उन्होंने एक वोट से नेता विपक्ष बनाया और खुद 6 बार निर्दलीय सांसद बने. उन्होंने खुद को बाहुबली नहीं, बल्कि गरीबों का सेवक बताया और कहा कि उनके पास अब कोई संपत्ति नहीं बची. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें झूठा और कमजोर प्रधानमंत्री बताया. साथ ही राहुल गांधी की लोकप्रियता की तारीफ की और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा.

Purnea MP Pappu Yadav Interview: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव को 1 वोट से विपक्ष का नेता बनाया. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वे चंद्रशेखऱ के आह्वान पर नेपाल में माओवादियों से लड़ने चले गए थे.
एएनआई के विशेष पॉडकास्ट में पप्पू यादव ने कहा कि वे 7 बार में 6 बार निर्दलीय सांसद बने, जो इतिहास है. ऐसा दुनिया में कहीं नहीं हुआ. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि इस देश में विकास के नाम पर कभी वोट नहीं पड़ा.
'हमने लालू यादव को एक वोट से विपक्ष का नेता बनाया'
पप्पू यादव ने कहा कि जब मैं 90 में विधायक बना तो केस क्या होता है, हम लोग नहीं जानते. हमने लालू यादव को एक वोट से विपक्ष का नेता बनाया. कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद हमारे दूर के फूफा अनूप लाल यादव और मामा एमएलसी डॉक्टर रवि के कहने पर हमने लालू को सपोर्ट किया. वहीं, शिवचंद्र झा, जो स्पीकर थे, एक शुरुआत वहीं से उन्होंने किया. वहीं से पप्पू यादव को एक बाहुबली के रूप में स्थापित किया गया.
'मैं आज भी सबसे बड़ा विद्रोही हूं'
पप्पू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि स्पीकर ने कर्पूरी ठाकुर को प्रताड़ित किया. उन्हें विधायक दल के नेता के रूप में मान्यता नहीं दी. उन्होंने गन उठाने के सवाल पर कहा कि मैं आज भी सबसे बड़ा विद्रोही हूं. हथियार तो मैंने कभी नहीं देखा. जब कोई सिस्टम हावी होता है तो कहीं न कहीं विद्रोही बन जाता है. सदन में मैंने नेता को दोगला कहा. मुझे फालतू बात पसंद नहीं है.
पूर्णिया से सांसद ने कहा कि मंडल कमीशन को वीपी सिंह ने लागू कराया. बीजेपी और देवीलाल ने उनकी सरकार गिराई. वे लोग आरक्षण के खिलाफ थे. हालांकि, वे 'जगजीवन राम को कांग्रेस ने क्यों त्यागा' इस सवाल का जवाब नहीं दिया. कई बार वे अपने अमीर परिवार का गुणगान करते हुए नजर आए.
'लालू यादव के समय मेरे ऊपर केस दर्ज किए गए और सीबीआई इन्क्वायरी हुई'
पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव के समय मेरे ऊपर क्राइम केसेस दर्ज किए गए. उनके समय में सीबीआई इन्क्वायरी हुई. 90 के बाद मेरे ऊपर केस दर्ज हुए. उन्होंने कहा, लालू यादव को मुख्यमंत्री मैंने बनाया 11 विधायकों को साथ लेकर ... मैं हमेशा लालू यादव के साथ खड़ा रहा. ..मेरा 12 साल लालू यादव ने लिया. मैं गरीबों को भगवान मानता हूं. गरीबों के लिए भगवान से लड़ना भी पड़ेगा तो मैं लड़ूंगा.
"मेरे पास 9000 बीघा जमीन थी, आज मेरे पास कुछ नहीं बचा"
पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने कोरोना के समय, शादी के समय और मुश्किल परिस्थितियों में लोगों की मदद की. हालांकि, जब उनसे सवाल पूछा गया कि पैसे कहां से आए तो उन्होंने कहा, "मेरे पास 9000 बीघा जमीन थी. आज मेरे पास कुछ नहीं बचा. मेरा एक धंधा नहीं था. मैंने आज तक एक ठेकेदारी नहीं की. मैं सच्चाई की राह पर चलने वाला एक साधारण इंसान हूं, जो गरीबों की मदद कर आंतरिक खुशी पाता है. मैं माफिया और बाहुबली नहीं हूं."
"मैं लूट कर आता हूं, बांट देता हूं"
पप्पू यादव ने कहा, "मैं लूट कर आता हूं, बांट देता हूं. हमारी फूफा की 10 फैक्ट्रियां हैं अमेरिका में... हमारी सगी बहन अनीता के पति डॉक्टर हैं, उनके पास यूपी में 86 कॉलेज हैं. मेरे सारे रिश्तेदार अरब पति हैं. मैं पीएम को चैलेंज कर रहा हूं कि सारे देश के नेताओं की जांच करें कि सांसद बनने के बाद किसकी संपत्ति कितनी बढ़ी."
'पूरे देश में डॉक्टर दलाली कर रहे हैं'
पूर्णिया सांसद ने कहा कि पूरे देश में डॉक्टर दलाली कर रहे हैं. सभी अस्पतालों में मरीजों से वसूली हो रही है. कोरोना काल में लाशों से पैसे वसूले गए. उन्होंने कहा, "मैं 1984 से डेली 10 लाख रुपये बांटता हूं. मेरे बाप दादा के पास 32-32 हजार भैंस होती थी. दिल्ली में हमारा न्याय का मंदिर है. आज भी मेरे यहां 28 रूम हैं. डेली 600 लोग खाना खाते हैं. हम डेली 5000 लोगों को खाना खिलाते हैं."
"मैं 24 घंटे में 23 घंटे जगा रहता हूं"
पप्पू यादव ने कहा, "मैं 24 घंटे में 23 घंटे जगा रहता हूं. मैं एक घंटे जागता रहता हूं. मैं लगातार काम करता रहता हूं. मैं जहां से चुनाव लड़ता हूं, वहां मेरी जात नहीं है."
"मोहम्मद अली जिन्ना गाली देने के लायक नहीं है"
पप्पू यादव ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना गाली देने के लायक नहीं है. देश के विभाजन में अकेले जिन्ना की भूमिका नहीं है. परिस्थिति इसकी जिम्मेदार है.
'राहुल ने प्रधानमंत्री पद ठुकराया'
पूर्णिया सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम की कुर्सी ठुकराई थी. मनमोहन सिंह ने उनसे प्रधानमंत्री पद पर बैठने के लिए कहा था, लेकिन आज उसी राहुल को 'पप्पू' बना दिया गया है, जिसने हार्वर्ड से पढ़ाई की. उन्होंने कहा कि उनकी पॉपुलेरिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा है. इसीलिए उनके काफिले में कई गाड़ियां चलती हैं.
'मोदी का 56 इंच का नहीं, 5 इंच का सीना है'
पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. पूर्णिया सांसद ने कहा कि मोदी का 56 इंच का नहीं, 5 इंच का सीना है. लोग मजाक बना रहे हैं कि इतना कमजोर पीएम तो हमने कभी नहीं देखा.
"बिहार का सीएम बनने का ख्वाब देखना छोड़ दें प्रशांत किशोर"
प्रशांत किशोर पर पप्पू यादव ने कहा, "मैं उनका सम्मान करता हूं. अभी उनको राजनीति में जमने में लंबा समय लगेगा. पदयात्रा क्या होता है, वो राहुल गांधी से सीखें. उन्हें सबसे पहले अमेठी में कांग्रेस ने हायर किया. इसके बाद वे मोदी जी के पास चले गए. वे एक बेहतरीन पढ़े लिखे लड़के थे. जब उन्हें मोदी जी ने भगा दिया तो वे नीतीश के पास चले गए. यहां से भी वे चले गए. इसके बाद वे ममता बनर्जी के पास गए. वे ममता से 300 करोड़ लेकर गोवा चले गए. कई जगह भटकने के बाद उन्होंने खुद की पार्टी बनाई और जिसे पिता कहा, उसी नीतीश को सबसे ज्यादा गाली दी. अब वे बिहार का सीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं. उन्हें यह सपना देखना छोड़ देना चाहिए."