नीतीश ने मंच पर महिला के...रख दिया हाथ, तो हो गया बवाल, RJD बोली- टुकुर-टुकुर देख रहे शाह: VIDEO
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. रविवार को पटना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे, नीतीश कुमार एक महिला के कंधे पर हाथ रखते नजर आए. आरजेडी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और वीडियो साझा कर सीएम के व्यवहार को आपत्तिजनक बताया.

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. रविवार को पटना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे, नीतीश कुमार एक महिला के कंधे पर हाथ रखते नजर आए. आरजेडी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और वीडियो साझा कर सीएम के व्यवहार को आपत्तिजनक बताया.
पटना के बापू सभागार में ₹800 करोड़ से अधिक की केंद्रीय और राज्य योजनाओं का शुभारंभ किया गया. इस दौरान अमित शाह ने लाभार्थियों को 'डमी चेक' वितरित किए. इसी कार्यक्रम में, एक ग्रामीण महिला को समझ नहीं आया कि अमित शाह उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए कह रहे हैं. नीतीश कुमार ने उनका हाथ खींचकर पत्रकारों और फोटोग्राफरों के सामने खड़ा कर दिया और उनके कंधे पर हाथ रख लिया.
आरजेडी का निशाना
आरजेडी ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक आचरण का आरोप लगाया. RJD ने सोशल मीडिया X पर वीडियो शेयर करके हुए लिखा कि, 'देखिए, कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक महिला को आपत्तिजनक तरीके से पकड़ रहे हैं. आरजेडी ने आगे लिखा, बिहार के मुख्यमंत्री, जो अस्वस्थ हैं, वह राज्य की बदनामी कर रहे हैं और भाजपा बेबस होकर देख रही है.'
राष्ट्रीय गान विवाद भी उठा
इससे पहले, पटना के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के दौरान बात करने और इशारे करने का वीडियो वायरल हुआ था. विपक्ष ने इसे लेकर सीएम के इस्तीफे की मांग की थी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था. 'माननीय मुख्यमंत्री, कम से कम राष्ट्रगान का अपमान तो मत करिए। आप हर दिन युवाओं, छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों का अपमान करते हैं। कभी महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर ताली बजाकर उनका मजाक उड़ाते हैं, तो कभी राष्ट्रगान के दौरान ताली बजाते हैं!