अश्लील या डबल मीनिंग गाना बजाया तो खैर नहीं! होली से पहले नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने होली के पहले बड़ा फैसला लिया है. उसने अश्लील भोजपुरी गानों पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही, डबनल मीटनिंग गानों को बजाने पर भी रोक लगाई गई है.

Bihar News: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने होली के पहले बड़ा फैसला लिया है. उसने अश्लील भोजपुरी गानों पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही, डबनल मीटनिंग गानों को बजाने पर भी रोक लगाई गई है.
अगर कोई अश्लील या डबल मीनिंग गाना बजाता पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. यह फैसला होली के त्योहार को देखते हुए लिया गया है. पुलिस मुख्यालय से इसको लेकर सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया गया है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ा तोहफा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी एसपी, आईजी और डीआईजी को अश्लील और डबल मीनिंग गाना बजाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. इसे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बड़ा तोहफा के रूप में देखा जा रहा है.
होली को देखते हुए लिया फैसला
बता दें कि कुछ भोजपुरी गाने ऐसे होते हैं, जो अश्लील होते हैं. इसके साथ ही, वे डबल मीनिंग वाले भी होते हैं. ऐसे गाने होली के माहौल को खराब कर सकते हैं. इसलिए होली पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर नीतीश सरकार ने यह फैसला लिया है.
नीतीश कुमार ने पटना में किया 'नारी शक्ति सम्मेलन' का शुभारंभ
इससे पहले, नीतीश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में महिला प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित 'नारी शक्ति सम्मेलन' का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और पार्टी, समजा और बिहार की उन्नति में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार जताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता ने की.