महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल! अगर 66 सीट पर कांग्रेस तो RJD और बाकी दलों को मिलेगी कितनी सीटें? इस दिन होगा एलान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन की बड़ी बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को करीब 66 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेफ्ट पार्टियों और नए शामिल दलों पशुपति पारस की रालोजपा और हेमंत सोरेन की जेएमएम को भी हिस्सेदारी दी जाएगी. सीटों की औपचारिक घोषणा 15 सितंबर को तेजस्वी यादव कर सकते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को विपक्षी खेमे में हलचल तेज रही. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक हुई. तकरीबन ढाई घंटे चली इस बैठक में सभी 243 सीटों पर गहन मंथन किया गया और गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बनने का दावा किया गया.
बैठक के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि, 'बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. इस बार कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों से उम्मीदवार उतारेंगे. सीटों पर चर्चा पूरी हो चुकी है और जल्द औपचारिक एलान होगा.' सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बीच कांग्रेस को 66 सीट देने पर सहमति बन गई है.
15 सितंबर तक हो सकती है घोषणा
सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन के घटक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसका औपचारिक एलान 15 सितंबर तक किया जा सकता है. वहीं समन्वय समिति की अगली बैठक में पशुपति पारस की रालोजपा और हेमंत सोरेन की जेएमएम को भी आधिकारिक तौर पर शामिल किए जाने पर मुहर लग सकती है.
सीटों की संख्या में करना होगा समझौता
राजेश राम ने साफ किया कि इस बार सीट बंटवारे में सभी दलों को 2020 के मुकाबले कुछ समझौता करना होगा. उन्होंने कहा, 'दो नए दलों के जुड़ने के कारण सीटों की संख्या घटेगी. लेकिन वोटर अधिकार यात्रा के बाद से कांग्रेस समेत सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. राजद और कांग्रेस के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है.'
मुकेश सहनी ने किया संकेत
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने भी बैठक के बाद बयान दिया. उन्होंने कहा, 'सीट बंटवारे पर 15 सितंबर तक फैसला होने की उम्मीद है. एक-एक सीट पर गहन चर्चा हो रही है. कौन कहां से जीत सकता है और किस उम्मीदवार से फायदा होगा, इस पर रणनीति तय की जा रही है. महागठबंधन की ओर से इसका औपचारिक एलान तेजस्वी यादव करेंगे.'
मुख्यमंत्री चेहरा होंगे तेजस्वी यादव
मुकेश सहनी ने आगे कहा, 'हमारी मांग सबको पता है, लेकिन सीट बंटवारे पर कोई विवाद नहीं है. चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. वे ही मुख्यमंत्री पद के चेहरा हैं. उपमुख्यमंत्री पद को लेकर भी कोई विवाद नहीं है, जल्द इसकी घोषणा होगी.'
अब आठ दलों वाला गठबंधन
इस बार महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई-एमएल, सीपीआई, सीपीआईएम, रालोजपा और जेएमएम को मिलाकर कुल आठ दल हो गए हैं. 2020 में आरजेडी ने 144, कांग्रेस ने 70 और वामपंथी दलों ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उस समय वीआईपी गठबंधन का हिस्सा नहीं थी. नए समीकरण में आरजेडी और कांग्रेस को कुछ सीटों का त्याग करना पड़ सकता है.
वोटर अधिकार यात्रा के बाद पहली बड़ी बैठक
गौरतलब है कि बिहार में 16 दिन तक चली वोटर अधिकार यात्रा के बाद यह महागठबंधन की पहली बड़ी बैठक थी. इसमें सभी दलों के दिग्गज नेता मौजूद रहे. इससे पहले आखिरी बैठक जुलाई में हुई थी. अब तक महागठबंधन की कुल पांच बैठकें हो चुकी हैं.