Begin typing your search...

हम राजनीति नहीं करते, पढ़ाते हैं... खान सर का कांग्रेस के बिहार-बीड़ी पोस्ट पर करारा जवाब, बोले- हम 99 रुपये में पढ़ा देंगे

केरल कांग्रेस के विवादित बिहार-बीड़ी पोस्ट पर मशहूर शिक्षक खान सर ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “जो लोग राजनीति में उलझना चाहते हैं, उनमें शिक्षा की कमी है. हम उन्हें 99 रुपये या फ्री में पढ़ा देंगे.” बिहारियों की नाराजगी के बीच जेडीयू और बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला. जानें इस विवाद और खान सर के GST सुधार वाले बयान की पूरी डिटेल.

हम राजनीति नहीं करते, पढ़ाते हैं... खान सर का कांग्रेस के बिहार-बीड़ी पोस्ट पर करारा जवाब, बोले- हम 99 रुपये में पढ़ा देंगे
X
( Image Source:  X )
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 6 Sept 2025 1:58 PM

केरल कांग्रेस द्वारा X (पूर्व ट्विटर) पर किए गए विवादित पोस्ट ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. इस पोस्ट में बिहार को बीड़ी से जोड़ा गया था, जिसे कई राजनीतिक नेताओं और सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपमानजनक बताया. पोस्ट को हटाया गया, लेकिन सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है.

मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने इस मामले में अपनी एंट्री दी और करारा जवाब देते हुए कहा कि जो लोग राजनीति में उलझना चाहते हैं, उनमें शिक्षा की कमी है. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि वे उन्हें राजनीति 99 रुपये में या फ्री में भी पढ़ा देंगे. खान सर ने साफ कहा, "हम राजनीति नहीं करते, राजनीति पढ़ाते हैं."

खान सर ने क्या कहा?

खान सर ने कहा कि कांग्रेस के पोस्ट से स्पष्ट होता है कि देश में कुछ नेताओं को बुनियादी शिक्षा की जरूरत है. उन्होंने कहा, "जो लोग इस तरह के विवाद में पड़ना चाहते हैं, उन्हें राजनीति पढ़नी चाहिए. हम उन्हें सस्ते में पढ़ा देंगे, महज 99 रुपये में या फ्री में भी." इसके अलावा उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में GST सुधार की भी चर्चा की. उन्होंने सरकार द्वारा कुछ आवश्यक वस्तुओं पर GST कम करने की सराहना की, लेकिन उन्होंने आग्रह किया कि ट्यूशन और कोचिंग सेवाओं पर GST पूरी तरह हटाया जाना चाहिए. उनका मानना है कि कमजोर छात्रों से टैक्स लेना न्यायसंगत नहीं है.

खान सर ने GST सुधार पर भी रखा जोर

खान सर ने कहा कि GST सुधार पर उनकी आवाज़ कई महीने से रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर GST पूरी तरह से हटाना चाहिए. उन्होंने PM मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने लग्जरी वस्तुओं पर GST बढ़ाकर सही कदम उठाया है, लेकिन छात्रों और कमजोर लोगों के लिए इसे कम करना जरूरी है.

केरल कांग्रेस ने क्या कहा?

केरल कांग्रेस के पोस्ट में लिखा गया था, "बीड़ी और बिहार, दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं, अब इसे पाप नहीं माना जा सकता." इस ट्वीट ने बिहारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और विपक्षी दलों ने इसे बिहार का अपमान बताया. विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा.

जेडीयू का कांग्रेस पर हमला

जेडीयू के विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "हम मां जानकी और बुद्ध की धरती से आते हैं. बिहार का अपमान करने वाले कांग्रेसियों को भगवान भी माफ नहीं करेंगे." उन्होंने कांग्रेस की टिप्पणी को बिहार की सांस्कृतिक और सामाजिक गरिमा पर चोट बताया.

बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता संजय मयूख ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "बिहार की जनता कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी. राहुल गांधी का बिहार के प्रति तुच्छ दृष्टिकोण उनकी पोस्ट से साफ झलकता है. ‘हाइड्रोजन बम के बाद बीड़ी बम’ जैसा मजाक नहीं चलेगा." कई अन्य दलों ने भी कांग्रेस की इस पोस्ट की कड़ी निंदा की.

सियासी और सामाजिक विवाद

इस विवाद ने केवल राजनीतिक हलकों में नहीं बल्कि आम जनता और सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है. बिहारियों के बीच नाराजगी बढ़ी है और नेताओं के बयानों ने इस विवाद को और तूल दिया. वहीं, शिक्षकों और जनता के बीच खान सर की प्रतिक्रिया ने सुर्खियां बटोरी हैं. अब देखना यह है कि कांग्रेस इस विवाद से कैसे निपटेगी और क्या विपक्षी दल इस पर और तीखी प्रतिक्रिया देंगे. वहीं, खान सर ने यह साफ कर दिया है कि वे राजनीति में नहीं बल्कि शिक्षा में जनता को जागरूक करना चाहते हैं.

बिहार
अगला लेख